लखनऊ (एएनआई)। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की इन दिनों बीमार हैं। वह प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसजीपीजीआई) में उपचार हेतु भर्ती हैं। अस्पताल की ओर से जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि उनकी हालत अब पहले से बेहतर है। एसजीपीजीआई के निदेशक प्रोफेसर आरके धीमान ने कहा कि कल्याण सिंह के सभी जरूरी पैरामीटर स्टेबल हैं। सीसीएम, कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, एंडोक्रिनोलॉजी और नेफ्रोलॉजी के सीनियर फैकल्टी उनके उपचार की निगरानी कर रहे हैं और उनके स्वास्थ्य से संबंधित सभी मापदंडों पर कड़ी नजर रख रहे हैं।

मुख्यमंत्री से फोन पर कल्याण सिंह का हाल पूछा

कल्याण सिंह जो राजस्थान के पूर्व राज्यपाल हैं, को 4 जुलाई को संजय गांधी पीजीआई की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती कराया गया था। पीएम मोदी ने शुक्रवार को कलयाण सिंह के पोते से बात कर स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। एक ट्वीट में पीएम ने कहा कि पूरे भारत में लोग कल्याण सिंह के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं। पिछले हफ्ते पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से फोन पर कल्याण सिंह का हाल पूछा था।

पूर्व सीएम को देखने पहुंच चुके हैं अब तक ये नेता

इतना ही नहीं प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से यह भी कहा था कि कल्याण सिंह को सर्वोत्तम संभव चिकित्सा देखभाल उपलब्ध कराई जाए। अस्पताल में भी उन्हें देखने जाने का सिलसिला जारी है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, पार्टी नेता शाहनवाज हुसैन और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उन नेताओं में शामिल हैं, जिन्होंने अस्पताल में उत्तर प्रदेश के बीमार पूर्व मुख्यमंत्री से मुलाकात की।

National News inextlive from India News Desk