न्यूयॉर्क (एएनआई)। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, उनके बच्चों पर न्यूयॉर्क में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज होेने की बात सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, न्यूयॉर्क राज्य के अटॉर्नी जनरल लेटिटिया जेम्स ने बुधवार (स्थानीय समय) पर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, उनके तीन बच्चों और ट्रंप आर्गनाइजेशन के खिलाफ धोखाधड़ी कर खुद को समृद्ध करने का केस दर्ज कराया है। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, डेमोक्रेट अटॉर्नी जनरल लेटिटिया जेम्स ने 200 पन्नों के मुकदमे में आरोप लगाया कि धोखाधड़ी ने ट्रंप बिजनेस के सभी पहलुओं को छुआ, जिसमें उनकी प्राॅपर्टी और गोल्फ कोर्स शामिल हैं।

ट्रंप पर धोखाधड़ी करने का आरोप

मुकदमे के अनुसार ट्रंप आर्गनाइजेशन ने लोन लेने और कम टैक्स का भुगतान करने के लिए ऋणदाताओं, बीमाकर्ताओं और कर अधिकारियों को अचल संपत्ति की गलत जानकारी दी है। जेम्स ने न्यूयॉर्क में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा ट्रंप के इस कृत्य को नजरंदाज नहीं किया जा सकता है। ट्रंप के बच्चों में डोनाल्ड ट्रंप जूनियर, एरिक ट्रंप और इवांका ट्रंप को मुकदमे में प्रतिवादी के रूप में नामित किया गया है। इसके अलावा, ट्रंप ऑर्गनाइजेशन के पूर्व सीएफओ एलन वीसेलबर्ग और लंबे समय तक कंपनी के एक अन्य कार्यकारी जेफ मैककोनी का भी नाम है।

International News inextlive from World News Desk