ब्रिजटाउन (एपी)। वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज रहे एवर्टन वीक्स का निधन हो गया। वह 95 वर्ष के थे। एवर्टन विंडीज क्रिकेट के फेमस "Ws" में एक थे। वेस्टइंडीज क्रिकेट ने कहा कि बारबाडोस में जन्मे वीक्स का बुधवार को निधन हो गया। उन्होंने 1948 में टेस्ट डेब्यू करने वाले तीनों खिलाड़ियों के साथ फ्रैंक वॉरेल और क्लाइड वालकॉट के साथ खेला। वह एक बहुत सम्मानित कोच, विश्लेषक, टीम मैनेजर, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के मैच रेफरी और आईसीसी हॉल ऑफ फेम के सदस्य भी थे।


लगातार जड़े थे पांच शतक
वीक्स ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत 22 साल की उम्र में इंग्लैंड के खिलाफ केंसिंग्टन ओवल में की थी। उनका अंतिम मैच एक दशक बाद त्रिनिदाद में पाकिस्तान के खिलाफ था। अपने करियर में, वीक्स ने 48 टेस्ट मैच खेले और 58.61 प्रति पारी की औसत से 4,455 रन बनाए। इसमें 1948 में लगातार पांच शतक शामिल हैं - जमैका में इंग्लैंड के खिलाफ 141 का स्कोर, इसके बाद भारत में 128, 194, 162 और 101 के स्कोर लिस्ट में शामिल हैं। अपनी अगली पारी में उन्होंने 90 रन बनाए जब वह रन आउट हुए। हालांकि वीक्स से पहले उनके साथी खिलाड़ी वॉरेल की 1967 और वाॅलकाॅट का 2006 में मृत्यु हो गई।


टाॅप 10 टेस्ट औसत में से एक था
जॉर्ज हेडली के साथ वीक्स का 58.61 रन का औसत ऑल टाइम टाॅप 10 टेस्ट औसत में से है। आपको जानकर हैरानी होगी कि, टेस्ट औसत में विराट दिवंगत वीक्स से पीछे हैं। कोहली का टेस्ट औसत 53.62 है। मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब ने एक बयान में कहा, "एमसीसी और लॉर्ड्स में सभी लोग सर एवर्टन वीक्स के गुजरने की खबर से दुखी हैं। उन्हें हमेशा वेस्टइंडीज के बेहतरीन क्रिकेटरों में से एक के रूप में याद किया जाएगा।" क्रिकेट वेस्टइंडीज के अध्यक्ष रिकी स्केरिट ने कहा कि वीक्स एक सज्जन व्यक्ति थे और काफी सरल इंसान थे। जून 2019 में वीक्स के हर्ट अटैक के बाद स्केरिट ने कहा, "मुझे पिछले साल उनके घर पर बैठकर और उनके साथ बात करते हुए, कुछ समय बिताने को मिला था, जब वह एक गंभीर बीमारी से उबर रहे थे।"

Cricket News inextlive from Cricket News Desk