कुशीनगर (एएनआई)। हाल ही खत्‍म हुए राज्य विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत का जश्‍न मनाने के लिए मुस्लिम युवक, बाबर अली की हत्या कर दी गई । जिसके आरोप में उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गोरखपुर के डीआईजी जे रविंदर गौड़ ने बाबर के परिवार से मुलाकात की। साथ ही उन्हें पुलिस सुरक्षा का आश्वासन दिया।

पीड़ित ने की थी जान से मारने की धमकी की शिकायत

गौड़ ने आगे कहा कि थाना प्रभारी को हटा दिया गया है। साथ ही बताया "चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, परिवार एक अन्य आरोपी का नाम ले रहा है। जिसमें आगे इसकी जांच की जाएगी।" पुलिस ने बताया कि बाबर को गंभीर चोटें आईं थी । 25 मार्च को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट वरुण कुमार पांडे ने एएनआई को बताया कि , "हमें बताया गया कि पीड़ित ने जान से मारने की धमकी की शिकायत की थी। लेकिन तब कोई कार्रवाई नहीं की गई। एक एफआईआर दर्ज की गई थी। पर अब हम मामले की जांच कर रहे हैं।"

आरोपी और पीड़ित दोनों हैं एक ही समुदाय के

कुशीनगर के खड्डा के डीएसपी संदिप वर्मा ने बताया कि 21 मार्च को एक मामला दर्ज किया गया था। जिसमें एक व्यक्ति को गंभीर चोटें आईं थी। जिसकी 25 मार्च को इलाज के दौरान मौत हो गई थी। साथ ही बताया कि दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। आगे बोला कि आरोपी और पीड़ित दोनों एक ही समुदाय के थे।

National News inextlive from India News Desk