-सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर, एक पोस्ट पहुंचा सकती है सलाखों के पीछे

PRAYAGRAJ: कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी के बीच आपत्तिजनक पोस्ट पर पुलिस की पैनी नजर है। सिविल लाइंस थाने में ऐसे ही मामलों में चार के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। इससे पूर्व जिले में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर 14 के खिलाफ केस दर्ज हो चुका है। कुछ को गिरफ्तार करके जेल भी भेजा जा चुका है।

पोस्ट करना पड़ा भारी

सिविल लाइंस में दर्ज चार मुकदमों में पहला केस दरोगा कलीम अहमद ने दर्ज कराया है। वैभव गुप्ता नाम की फेसबुक आईडी पर मीडिया को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट हैं। दूसरे केस में मोहित तिवारी नाम केयुवक ने ट्विटर पर वैमनस्यता फैलाने व देश की एकता को प्रभावित करने वाले पोस्ट किए हैं। दो केसेज वॉट्सअप गु्रप समता सैनिक दल के खिलाफ दर्ज हुए हैं। गु्रप में धार्मिक विद्वेष फैलाकर राष्ट्रीय एकता को प्रभावित करने का कुत्सित प्रयास किया गया है।

संगीन धाराओं में केस दर्जकर आरोपितों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने सोशल मीडिया पर लगातार बढ़ती आपत्तिजनक पोस्ट की निगरानी तेज कर दी है। फेसबुक, ट्विटर इंस्टाग्राम, व्हाटसअप समेत आदि पर नजर रखी जा रही है।

-रवीन्द्र सिंह, इंस्पेक्टर