- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसे के बाद मचा कोहराम

- छोटे बेटे की शादी के कार्ड बांटने कार से पैतृक गांव जा रहा था परिवार

आगरा। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर फतेहाबाद क्षेत्र में ट्रक के अचानक ब्रेक लगा देने से पीछे से आ रही कार उसमें जा घुसी। भीषण हादसे में कार सवार दो सगे भाई, उनकी मां और मौसी की मौत हो गई, जबकि एक भाई की पत्‍‌नी और उसकी तीन वर्ष की बेटी घायल हुई हैं। महिला को नाजुक हालत में एसएन इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है। परिवार शादी के कार्ड बांटने अपने पैतृक गांव भरथना(इटावा) जा रहा था।

ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिए

पंडित मुहल्ला, कुंडली, वसुंधरा एन्क्लेव, दिल्ली निवासी 27 वर्षीय रोहित उर्फ सोनू पुत्र रूप सिंह शनिवार सुबह कार से पैतृक गांव भरथना में नगला चुन्नी पाली जा रहे थे। वह अपने छोटे भाई मोनू उर्फ मोहित की शादी के कार्ड बांटने जा रहे थे। कार में छोटे भाई मोहित (22), मां विनीता (50) मौसी सुदामा (46), रोहित की पत्नी कीर्ति और तीन वर्षीय बेटी सोना थीं। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर फतेहाबाद के 32.600 किलोमीटर पर रूपपुर गांव के पास सुबह 11.30 बजे आगे चल रहे ट्रक चालक ने अचानक बे्रक लगा दिए। इससे कार अनियंत्रित होकर ट्रक में जा घुसी। भीषण हादसे के बाद चीख पुकार मच गई।

चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला

कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। चीख पुकार सुनकर आसपास काम कर रहे लोग दौड़े। मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर प्रवेश कुमार सिंह ने लोगों की मदद से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। तब तक रोहित, मोहित, विनीता की मौत हो चुकी थी। घायल सुदामा, कीर्ति और तीन वर्षीय सोना को अस्पताल भिजवाया। जहां सुदामा ने भी दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना पर एसडीएम एम। अरुन्मोली, सीओ प्रभात कुमार भी पहुंच गए। वहीं हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़ मौके से भाग निकला। इंस्पेक्टर के मुताबिक ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।

रोहित उर्फ सोनू

मोहित

विनीता

सुदामा

घायल

कीर्ति

सोना