वायनाड (पीटीआई)। राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र वायनाड से पुलिस ने शुक्रवार को कोरोना वायरस के चलते 4 संदिग्ध लोगों को अरेस्ट किया। स्वास्थ्य अधिकारियों के आदेश के बाद इन चारों को कोरोना वायरस के चलते 14 दिन के लिए घर में अलग रखा गया था लेकिन ये लोग शुक्रवार को घर से बाहर घूमते पाए गए। ऐसे में पुलिस ने इन्हें कोराेना वायरस को लेकर जारी दिशा निर्देशों की अवहेलना करने के चलते अरेस्ट किया था। हालांकि बाद में इन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया है। चारों लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। ये चारो लोग हाल ही में विदेश से लौटे थे।

केरल में अब तक 40 मामले दर्ज

देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में शनिवार को 258 पहुंच गई है। इनमें 39 विदेशी नागरिक भी शामिल हैै। अकेले केरल में ही अब तक 40 मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें सात विदेशी नागरिक शामिल हैं। केरल के गंभीर हालातों को देखते हुए यहां के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि यहां भी सभी सरकारी कार्यालयों को एक सप्ताह के लिए बंद कर किया जा रहा है। सभी पूजा स्थल और पब्लिक क्लब आदि बंद कर दिए जाएगे। यहां पर दुकानें केवल सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक खुली रहेगी जिससे कि आम जनजीवन को इससे कोई परेशानी न हो।

National News inextlive from India News Desk