patna@inext.co.in

PATNA (4 June) : दीदारगंज थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले अपहृत किशोर को बरामद करने के साथ ही पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. अन्य दो लोगों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. पुलिस ने बताया कि अपहरणकर्ताओं में दो लोग ऐसे हैं जो किशोर के घर पहले कंस्ट्रक्शन का काम कर चुके हैं. उन लोगों ये पता था कि किशोर बाइक चलाने का काफी शौक रखता है. इस कारण उन लोगों ने किशोर को पहले बाइक चलाने का लालच दिया और फिर उसे बाइक पर बैठा कर ले गए. इसके बाद बदमाशों ने उसे एक कमरे में बंद कर दिया और परिवार के लोगों को कॉल कर 60 लाख रुपए की फिरौती मांगी. सभी अपहरणकर्ता भागलपुर के नवगछिया से पकड़े गए. गिरफ्तार अपहरणकर्ताओं में दो सगे भाई भी शामिल हैं.

यह है पूरा मामला

दीदारगंज थाना क्षेत्र के रंजीत कुमार के 13 वर्षीय पुत्र रजत कुमार 31 मई की शाम छह बजे घर से मित्र राजेश कुमार के साथ दीदारगंज एसबीआई एटीएम के बगल में मुर्गा खरीदने गया था. इसी बीच लगभग सात बजे एक लड़का पैशन प्रो मोटरसाइकिल से आया और बोला कि रजत बैठो तुरंत घूमकर आते हैं. उसके दोस्त राजेश का कहना है कि जब आठ बजे रात तक रजत नहीं आया तो चारों तरफ खोजे. बाद में रंजीत के पास फिरौती के लिए अपहरणकर्ताओं फोन आया कि आपका बेटा किडनैप हो गया है. बेटे की जिंदगी चाहते हो तो 60 लाख दे दो.