आई एक्सक्लूसिव

- पीवीवीएनएल के पांच क्षेत्र में है 18 लाख से अधिक बिजली चोर

- ग्रामीण क्षेत्र में पीवीवीएनएल अनमीटर योजना लागू करने में नाकाम

मेरठ। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी अनमीटर योजना को लागू करने में असफल रहा है। यही कारण है कि जनपद में करीब चार लाख लोग ऐसे है जोकि बिना मीटर के ही अपना घर रोशन कर रहे हैं। इसमें शहरी क्षेत्र में संख्या 10 हजार से अधिक है। जबकि पांच शहरों में यह संख्या 18 लाख से अधिक है।

बीते साल शुरू की थी योजना

पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम ने पिछले साल अनमीटर योजना शुरू की थी। इसमें पीवीवीएनएल ने सभी घरों में मीटर लगाने का लक्ष्य रखा था। लेकिन यह योजना नाकाम रही है।

किस क्षेत्र में कितने अनमीटर लोग

शहर- कितने लगे

मेरठ- 394163 1013

गाजियाबाद- 382182 3084

सहारनपुर-553671 4691

मुरादाबाद- 468060 2300

नोएडा-56863 391

टोटल-1854939 11479

वर्जन

सभी क्षेत्रों में ऐसे उपभोक्ताओं के लिए कैंप का आयोजन किया जा रहा है। कैंप में लोगों को नए कनेक्शन दिए जा रहे है। साथ ही बिजली चोरी रोकने के लिए अभियान भी चलाया जा रहा है। जल्द ही अधिकांश घरों में मीटर लगवा दिया जाएगा।

अभिषेक प्रकाश, एमडी पीवीवीएनएल