कानपुर। बता दें कि Four More Shots Please Season 2 में फैशन, डिजायनर क्लोथ और लोकेशन वही एलीट क्लास वाले हैं, लेकिन इमोशन से आप कनेक्ट कर पायेंगे। तो इस बार इस गर्ल गैंग को देखकर आप कह सकते कि यस, प्लीज गिव मी फोर मोर शॉर्ट्स प्लीज. हम ऐसा क्यों कह रहे हैं, पढ़ें पूरा रिव्यू।

शो का नाम : Four More Shots Please Season 2

Four More Shots Please 2 Cast: Kirti Kulhari, Sayani Gupta, Gurbani, Maanvi Gagroo, Milind Soman, Lisa Ray, Bani J, Prateik Babbar

Director: Nupur Asthana

Rating: 3 stars (out of 5)

चैनल : Amazon prime video

क्या है कहानी

कहानी चार लड़कियों की है। जिन्होंने पहला सीजन नहीं देखा है, उनको बता दें कि चार लड़कियां हैं, दामिनी ( सयोनी गुप्ता), अंजना मेनन (कृति कुल्हाड़ी), सिद्धि पटेल (मानवी), उमंग (वानी जे)। चारों स्वभाव में बिल्कुल अलग है। दामिनी राइटर है, अंजना वकालत में है, सिध्दी अपने अमीर मां की बेटी है। उमंग फिटनेस ट्रेनर है। चारों अलग हैं, इसलिए एक हैं। सब पक्के वाले दोस्त हैं। पिछले सीजन में जो गलतफहमी हुई थी, इस सीजन में वह इस्तानबुल में खत्म होती है और फिर कहानी वापस मुंबई आ जाती है। चारों अपने-अपने रिलेशनशिप में फेल्योर हैं। लेकिन सब आगे मूव कर चुके हैं, सिवाय उमंग के। लेकिन इस बार सब अपने पिछले रिलेशन की गलतियों को दोहराना नहीं चाहते और फिर से एक बार अपने अड्डा डक बार में मिलते हैं। इस बीच दामिनी की किताब जो कि काफी कंट्रोवर्शियल है, उसको लेकर एक बवाल होता है, एक और नया ट्विस्ट आता है उसकी जिन्दगी में। अंजना की जिंदगी में एक नया रिलेशन आता है, लेकिन क्या वह कामयाब होता है। सिद्धि को इस बार पैसे खर्च करने के अलावा भी काम है, उसे स्टैंड अप कॉमेडी में पोप्युलैरिटी मिल गई है। उमंग मगर अपनी लेस्बियन पार्टनर के साथ शादी रचाने जा रही है। लेकिन क्या शादी हो पाती है। इन सबके बीच काफी इमोशनल सिचुएशन आई हैं, जिसमें चारों दोस्तों ने एक दूसरे का साथ दिया है। इस बार सीजन का यही बेस्ट पार्ट है कि शो आपको केवल ऐसा नहीं लगेगा कि किसी पेज 3 की पार्टी में आये हैं। दोस्ती, शादी, रिलेशनशिप्स और इन सबके बीच चारों लड़कियां अपने अस्तित्व को तलाशती हैं वह देखने में मजा आयेगा। हाँ, इस बात का ध्यान रखें कि शो है यूथ के लिए।

क्या है अच्छा: इस बार शो में इमोशन को अच्छे से पिरोया है। संवाद और हाई फाई दिखावे की जगह एक्सप्रेशन और फीलिंग को तवज्जो दी गई है। निर्देशन में बहुत शो शा नहीं है और सारी एक्ट्रेस ने भी जबरदस्ती लाउड होने की कोशिश नहीं की है। चूंकि निर्देशक नुपूर हैं, जो यूथ सब्जेक्ट बनाने में माहिर रही हैं तो रीजन यह भी है कि स्टोरी टेलिंग बदली है इस बार।

क्या है बुरा: बेवजह के कुछ दृश्यों में थोड़ी चीजें ठूसी गई हैं। जो अच्छी नहीं लगतीं।

अदाकारी: सयोनी, कृति और वानी जे अच्छा अभिनय किया है। लेकिन इस बार बाजी मानवी ने मारी है, उन्होंने एक बेवकूफ लड़की से एक स्टैंड अप कॉमेडियन का किरदार बखूबी निभाया है.पुरुष कलाकारों के लिए इस बार सीजन में अधिक स्पेस था ही नहीं।

वर्डिक्ट : इस बार यह सीजन वन से अधिक सफल होगा, लोग इमोशनली भी कनेक्ट करेंगे।

Review by: अनु वर्मा

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk