कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। बाॅलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में ड्रग एंगल की जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के चार अधिकारियों का कोरोना वायरस टेस्ट किया गया। इनकी रिपोर्ट पाॅजिटिव आई। मिड डे में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में गिरफ्तार एक आरोपी भी कोविड-19 की चपेट में है। एनसीबी के अनुसार, मुंबई एनसीबी कार्यालय में काम करने वाले कुछ कर्मचारियों को बुखार महसूस हुआ जिसके बाद उनकी जांच की गई। इस दाैरान कोरोना वायरस पाॅजिटिव पाए जाने वाले कर्मचारियों में से दो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और बाकी लोग होम क्वारंटीन हैं।
आरोपी रोहन तलवार कोरोना पाॅजिटिव अस्पताल में भर्ती
इस दाैरान नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के एक अन्य अधिकारी ने कहा, हां, कुछ कर्मचारियों का टेस्ट पाॅजिटिव आया है और हम कुछ अन्य लोगों की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने कहा कि एसआईटी के बीच कोई पाॅजिटिव नही है जो ड्रग मामले की जांच कर रहा है। एक अन्य अधिकारी ने कहा, जो कर्मचारी पाए गए हैं, वे भी सिम्टोमेटिक नही हैं। वहीं एनसीबी के उप निदेशक केपीएस मल्होत्रा ने गिरफ्तार किए गए रोहन तलवार का कोरोना वायरस टेस्ट हुआ और उसकी रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। ऐसे में उसे जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका उपचार हो रहा है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk