मेडिकल कालेज की माइक्रोबायोलोजी विभाग की लैब ने गुरुवार को रिपोर्ट जारी की।

Meerut : पारा चढ़ने के बावजूद जिले में स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। मेडिकल कालेज की माइक्रोबायोलोजी विभाग की लैब ने गुरुवार को रिपोर्ट जारी की। जिले में अब तक 98 मरीजों में एच1एन1 वायरस की पुष्टि हुई है। प्रदेश में सबसे ज्यादा मरीज मेरठ में मिले हैं।

तापमान का असर नहीं

मेडिकल कालेज के माइक्रोबायोलोजिस्ट डॉ। अमित गर्ग ने बताया कि एच1एन1 वायरस पर अब तापमान का ज्यादा असर नहीं पड़ रहा। दो बार गर्मियों में वायरस का आउटब्रेक देखा गया है। सीएमओ डॉ। राजकुमार ने बताया कि स्वाइन फ्लू से परेशान होने की जरूरत नहीं है। विभाग के पास पर्याप्त संख्या में टेमीफ्लू टेबलेट उपलब्ध हैं। मेरठ में वर्ष 2020 में स्वाइन फ्लू से आठ मरीजों की मौत हो चुकी है। मेडिकल कॉलेज के सांस एवं छाती रोग विशेषज्ञ डा। संतोष मित्तल ने बताया कि सांस के मरीजों के लिए एच1एन1 वायरस ज्यादा घातक होता है। शुगर, ब्लडप्रेशर, हार्ट, किडनी व सांस के मरीजों को भी विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। बेहतर व हाईप्रोटीन खानपान, व्यायाम, योग एवं सकारात्मक चिंतन से प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर संक्रमण से बचा जा सकता है।