एक नए जीन्स की पहचान
जी हां अभी तक एक खतरनाक और जहरीले जीव के रूप में जानी जाने वाली जीव मकड़ी को अब आप प्यार करते हुए भी देख सकते हैं। यह पढ़कर हो सकता आपको शॉकिंग जरूर लग रहा हो लेकिन यह पूरी तरह से सच हैं। हाल ही में फ्रैंकफर्ट में स्नेकेनबर्ज के अनुसंधान संस्थान में चार नई प्रजातियों की मकड़ियों की प्रजाति पर रिसर्च हुआ है। इस दौरान इन मकड़ियों के एक नए जीन्स की पहचान की हुई। जिसमें यह बात सामने आई है कि ये मकड़ियां भी लव बाइट देती हैं। आज के जमाने के हिसाब से फीमेल मकड़िया काफी बेहतरी से लवबाइट देती हैं।

अब खोजे गए 'smiling' spiders,खास लव बाइट में माहिर

ज्यादातर गर्म रेत में टहलती
इन चार मकड़ियों मे एनसी, मे रूडी, मे नार्म और मे ब्रूनो आदि हैं। जिनमें तो दो फीमेल मकड़िया कुछ ज्यादा ही अलग तरीके से लव बाइट करती हैं। ये मकड़ियां साउथ अफ्रीका के नामीबिआ में पाई गई हैं। वैज्ञानिकों का कहना है कि ये मकड़ियां सामान्य मकड़ियों से काफी हद तक अलग है। हालांकि इनके भी पैरों में बाल हैं। इनके भी आठ आंखे हैं। इनका आकार काफी बड़ी मकड़ियों जैसा होता है। यह जब भी कुछ खास नया देखती हैं या फिर इन्हें अच्छा लगता है तो ये बड़ी ही प्यारी सी स्माइल देती हैं। ये ज्यादातर गर्म रेत में टहलती हैं। सूत्रों की मानें तो रिसर्च के दौरान वैज्ञानिक पीटर जैगेर ने पाया कि इन मकड़ियों कुछ खास अलग किस्म के जीन्स थे।

अब खोजे गए 'smiling' spiders,खास लव बाइट में माहिर

एक एक पैर लगभग 3 इंच का
जिसका जब गहराई से शोध हुआ तो उनका ये राज खुलकर सामने आया है। जिसमें मे ब्रूनो मकड़ी काफी बड़ी है। इसका शरीर लगभग 1 इंच लंबा है। इसका एक एक पैर लगभग 3 इंच का है। इतना ही खोज में यह बात क्िलय हुई कि जब इस खोज में मेल स्पाइडर की लव बाइट का निशान नहीं पाया गया, लेकिन मे ब्रूनो आदि के लव बाइट के निशान पाए गए हैं। मे नार्मस की ओर से ही लव बाइट के दौरान कुछ ऐसे ही निशान छोड़ गए हैं। ये चार नई मकड़ियां काफी स्माइली फेस रखती हैं।

Courtesy by Mail Online

Hindi News from Bizarre News Desk

Weird News inextlive from Odd News Desk