इस्लामाबाद (एएनआई)। पाकिस्तान के वजीरीस्तान में रविवार को आतंकियों ने हमला किया। इसमें पाकिस्तानी सेना के चार सैनिक मारे गए। पाकिस्तानी सैनिक एक खुफिया सूचना के आधार पर इस इलाके में आतंकियों के खिलाफ अभियान (आईबीओ) में हिस्सा ले रहे थे। आईबीओ में पाक सेना ने चार आतंकवादियों को भी मार गिराया है। यह अभियान उत्तरी वजीरीस्तान जिला के मीरानशाह के बोया से दक्षिण वजदा सर में चलाया जा रहा था। डाॅन ने इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के मिलीट्री मीडिया अफेयर विंग के हवाले से लिखा है।
पिछले महीने भी मार गए दो पाकिस्तानी सैनिक
बयान में कहा गया है कि आतंकियों के खिलाफ सुरक्षा बल सुबह अभियान चला रहे थे। सूचना थी कि वजदा सर में आतंकी छिपे हुए हैं। सूचना मिलते ही सैन्य दल ने पूरे इलाके को घेर लिया था। आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। सैनिकों ने भी जवाबी कार्रवाई की और सभी आतंकी मार गिराए गए। आईएसपीआर ने कहा कि पिछले महीने भी वजीरीस्तान में आंतकवादियों से मुठभेड़ में दो पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे। हालांकि अभी तक आईएसपीआर ने यह साफ नहीं किया है कि आतंकवादी किस चरमपंथी संगठन से थे।

International News inextlive from World News Desk