आगरा। गांव सुनारी के खेतों में रविवार को चार मोर पड़े मिले। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने वन विभाग की टीम को भी बुला लिया।

 

वन विभाग की टीम ने की जांच

सिकंदरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुनारी गांव के खेतों में मोर पड़े मिले। चारों मोर पास सौ मीटर की दूरी पर आस-पास पड़े थे। सुबह शौच को जा रहे ग्रामीणों ने जब यह नजारा देखा तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। गांव सुनारी जांच को पहुंची टीम ने बताया कि चारों मोरों की मौत का कारण एक ही। जांच में उनकी मौत फूडपोइजनिंग से होना बताई गई है। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच कर सावधानी बरती जाएगी, जिससे दूसरे मोर इसका चपेट में नहीं आएं।

 

 

ग्रामीण लगा रहे कयास

मोरों की मौत को लेकर ग्रामीण तरह-तरह की चर्चा करते देखे गए। उन्होंने पुलिस को बताया कि मामला कहीं तस्करी से जुड़ा तो नहीं है। पुलिस ने सभी बिन्दुओं पर जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होने पर राहत की सांस ली।