-शासन के आदेश से खुशी की लहर, दोगुना हो गया मानदेय

3994 ग्रामीण आशाओं को मिलेगा लाभ

288 शहरी आशाएं भी होंगी लाभन्वित

इन सुविधाओं पर फायदा

प्रतिमाह परिवारों की सूची तैयार करने, छह माह अपडेट करने, जन्म मृत्यु पंजीकरण की सूचना देने, टीकाकरण के लिए बच्चों की ड्यू लिस्ट बनाने और मासिक आधार पर अपडेट कराने

3994 ग्रामीण आशाओं को मिलेगा लाभ

288 शहरी आशाएं भी होंगी लाभान्वित

300 मिलेगा 100 की जगह मानदेय

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: शासन के आदेश का लाभ जिले की चार हजार से अधिक आशा बहुओं को मिलने जा रहा है। उनको अगले माह से दोगुना मानदेय मिलेगा। इस आदेश से उनके चेहरे पर मुस्कान छाई हुई है। इसके पहले आशाओं को प्रतिमाह विभिन्न गतिविधियों में एक हजार मानदेय की व्यवस्था थी जो बढ़कर अक्टूबर से दो हजार हो जाएगी। खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान मानदेय बढ़ाए जाने का आश्वासन दिया था।

शहरी और ग्रामीण दोनों को मिलेगा लाभ

इस आदेश का लाभ 3994 ग्रामीण और 288 शहरी आशाओं को दिया जाएगा। इसके अलावा प्रतिमाह परिवारों की सूची तैयार करने, छह माह अपडेट करने, जन्म मृत्यु पंजीकरण की सूचना देने, टीकाकरण के लिए बच्चों की ड्यू लिस्ट बनाने और मासिक आधार पर अपडेट कराने पर प्रतिमाह मिलने वाले 100 रुपए की जगह 300 रुपए दिया जाएगा। इसी तरह अन्य सेवाओं के रूप में मिलने वाली 100 रुपए की राशि भी तीन गुना हो गई है।