-इस बार के ज्यादातर पेशेंट्स नए एरियाज के, कई दूसरे शहरों से लौटे माइग्रेंट वर्कस भी

-90 परसेंट से ऊपर पहुंच गया पेशेंट रिकवरी रेट 11 परसेंट गिरकर 79 पर पहुंच गया

KANPUR : कई दिनों तक कोरोना के नए केसेस मिलने की धीमी रफ्तार से सिटी में एक्टिव कोरोना केसेस की संख्या सिमट कर 18 रह गई थी। लेकिन, बीते 10 दिनों में कोरोना पॉजिटिव केसेस की जो रफ्तार बढ़ी है, उससे एक्टिव केसेस की संख्या 4 गुना बढ़ गई है। इस दौरान वायरस का संक्रमण लगातार नए क्षेत्रों में फैला है।

24 मई हो गए थे 18

सीएमओ ऑफिस से जारी किए जाने वाले आंकड़ों पर गौर करें तो 24 मई तक सिटी में कोरोना वायरस के सिर्फ 18 ही एक्टिव केस थे। मतलब इतने ही लोगों का इलाज आइसोलेशन में चल रहा था, लेकिन 2 जून को यह संख्या बढ़ कर 70 हो गई। यानी ट्यूजडे को 70 कोरोना पेशेंट का ट्रीटमेंट कोविड अस्पतालों के आइसोलेशन वार्डो में किया जा रहा है। एक्टिव केसेस की बढ़ती रफ्तार देख एक बार फिर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग दोनों की परेशानी बढ़ गई है। इस बार के ज्यादातर पेशेंट्स नए एरियाज के हैं। जिसमें से कई दूसरे शहरों से लौटे कामगार भी हैं।

------------

11 परसेंट गिरा रिकवरी रेट

एक वक्त पर जहां सिटी में कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की दर 90 परसेंट तक पहुंच गई थी। वहीं अब महज कुछ दिनों के ही अंतर में कोरोना वायरस से ठीक होने वालों का रिकवरी रेट घट कर 79 परसेंट रह गया है। बीते 10 दिनों में ही सिटी में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट भी गिरा है। सीएमओ डॉ। अशोक शुक्ल के मुताबिक अभी जिन पेशेंटस का ट्रीटमेंट किया जा रहा है। उनमें से ज्यादातर की हालत स्थिर है। ऐसे में आने वाले दिनों में रिकवरी रेट फिर से बेहतर होगा।

-----------

दिन और एक्टिव केस

2 जून- 70

1 जून- 56

31 मई- 54

30 मई- 53

29 मई- 53

28 मई- 27

27 मई- 25

26 मई- 26

25 मई- 23

24 मई- 18