करंट की चपेट में आने से फसलों की सिंचाई कर रहे पिता व पुत्र की मौत

PRAYAGRAJ: खेत में फसलों की सिंचाई कर रहे पिता व पुत्र की करंट लगने से मौत हो गई। करंट खेत में लगे विद्युत पोल से खेत में उतर आया था। दोनों के शव को खेत में देखकर शुक्रवार सुबह दंग रह गए। खबर मिली तो परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बीच खेत में गाड़ा गया है पोल

हंडिया थाना क्षेत्र के गिरधकोट निवासी हरिश्चंद्र सिंह (53) के दो बेटे हैं। गुरुवार रात हरिश्चंद्र छोटे बेटे रोहित सिंह (23) के साथ खेत में फसल की सिंचाई कर रहा था। बताते हैं कि उसके खेत में लोहे का विद्युत पोल गड़ा हुआ है। इसी पोल के जरिए करंट खेत में उतर गया। खेत में उतरे करंट की चपेट में आने से पिता पुत्र की मौत मौके पर ही मौत हो गई। हरिश्चंद्र के दामाद कुलदीप के मुताबिक सुबह ग्रामीण खेत की तरफ गए तो दोनों का शव पड़ा हुआ था। ग्रामीणों ने खबर उनके घरवालों को दी। जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। हरिश्चंद्र की पत्‍‌नी शमला देवी, बड़ा पुत्र व दो बेटियां व रोहित की पत्‍‌नी नेहा भाग कर खेत पहुंची। इनके विलाप को सुन लोगों की आंखें नम हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में ग्रामीणों की भीड़ लग गई।