- बदायूं से दिल्ली जा रही थी रोडवेज बस

- कंडक्टर की मौत, घायलों में अधिकांश बरेली के रहने वाले

बरेली : दिल्ली हाईवे पर ट्यूजडे सुबह रोडवेज और डबल डेकर बस की आमने-सामने की भिड़ंत में डबल डेकर बस के कंडक्टर की मौत हो गई, जबकि 25 लोग घायल हो गए। इनमें 14 गंभीर घायलों को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। घायलों में 11 बरेली के रहने वाले हैं। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की खबर पर मृतक के परिजन भी मॉर्चरी पर पहुंच गए। दोनों वाहनों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।

सुबह 5:30 बजे हुआ हादसा

हादसा उझानी कोतवाली क्षेत्र में मानकपुर गांव के पास सुबह साढ़े पांच बजे हुआ। बदायूं डिपो की बस दिल्ली की ओर जा रही थी। अचानक गाड़ी का संतुलन बिगड़ा और गोभी लदे तांगे को पीछे से टक्कर मारते हुए यह बस विपरीत दिशा से आ रही डबल डेकर बस से जा टकराई। डबल डेकर बस जयपुर से बरेली आ रही थी। दुर्घटना में बरेली के नकटिया स्थित राजा कॉलोनी निवासी शेरखान (40) पुत्र अशरफ की मौत हो गई, जबकि 24 अन्य लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को निकालकर आनन-फानन में सीएचसी ले जाया गया। यहां साधारण घायलों का इलाज कर उन्हें घर भेज दिया गया, जबकि 14 घायलों को बरेली के डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।

हादसे में ये हुए घायल

मुहम्मद शकील निवासी गांव करगैना, मुख्तरी (50) पत्नी इस्माइल शाह, रूबी (30) पत्नी अबरार शाह निवासीगण गांव लभेड़ा थाना हाफिजगंज, सीमा (35) पत्नी विजेंद्र निवासी गांव परेवा थाना भुता, इश्तियाक (27) पुत्र मुश्ताक निवासी गांव सोरहा थाना फतेहगंज, इमरान (28) पुत्र मुहम्मद यासीन, मोहित निवासी गांव परौर, थाना नवाबगंज, मुहम्मद इरफान (17) पुत्र आबिद निसार अहमद निवासी फरीदपुर, अकरम व उसकी पत्नी तबस्सुम निवासी गांव मनौना थाना आंवला, वशरुद्दीन निवासी गांव मजनूपुर थाना भमोरा जिला बरेली के अलावा फैजगंज के भवानीपुर गांव के शंकरलाल व नंदन (30) पुत्र भीमसेन और मनोज कुमार (53) निवासी गंगापुर सिटी सवाई माधोपुर राजस्थान घायल हुए हैं। सभी बरेली के डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में भर्ती हैं।

वर्जन ::

हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। उसके शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा गया है। घायलों का इलाज चल रहा है।

- जितेंद्र श्रीवास्तव, एसपी सिटी, बदायूं।