जागरण संवाददाता, देहरादून: फेसबुक पर सेना के जवानों के वाहनों को आधे दाम पर बेचने का झांसा देकर ठगने वाले खान गैंग के चार सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। चारों के खिलाफ दून में 4 मुकदमे दर्ज थे। आरोपितों के पास ठगी में उपयोग होने वाले फोन, सिम कार्ड, एटीएम कार्ड और बैंक खातों की डिटेल मिली है। पूछताछ में आरोपितों ने गैंग में 30 से ज्यादा सदस्य शामिल होने की बात स्वीकारी है। पुलिस अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है। आरोपियों की पहचान साकिर, नरेंद्र जाटव, अफजल खान और राहुल खान सभी निवासी डाढा एमआईए (अलवर) राजस्थान के रूप में हुई है। चारों खान गैंग के बदमाश हैं, कोर्ट में पेश कर चारों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपित साकिर ने बताया कि उसके खाते में करीब 50 ठगी की रकम आई हैं। यह रकम 15 लाख के करीब थी, इस रकम को गैंग कमीशन के रूप में आपस में बांटते थे, जिसने ठगी में जितना काम किया, उसको उतना कमीशन मिलता था।