-एक माह में 90 हजार रुपए कमाई का दिया था झांसा

bareilly@inext.co.in
BAREILLY: बारादरी के एजाजनगर गौटिया निवासी युवक से तीन लोगों ने 30 हजार रुपए ठग लिए। पीडि़त ने जब रुपए वापस मांगे तो आरोपी धमकी देने लगे। पीडि़त ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

जॉब का दिया झांसा

एजाजनगर गौटिया निवासी फरियाद अली ने बताया कि अखिल गुप्ता चेयरमैन, द्वारिका दास अपार्टमेंट ईस्ट मुम्बई महाराष्ट्र, अरुन सादा और अमर चौधरी ने उससे टॉवर लगाने के लिए संपर्क किया। जिसमें ठगों फरियाद को बताया 90 हजार रुपए की मासिक इनकम शुरू हो जाएगी, और एक युवक को जॉब भी मिल जाएगी। इस पर फरियाद आरोपियों की बातों में आ गया और पेपर्स आदि दे दिए। जिसमें निरीक्षण के समय द्वारिका दास ने 15 सौ रुपए अरुन सादा का अकाउंट में जमा करा लिए। जिसके बाद अखिल गुप्ता ने 28 अगस्त 2018 को बताया कि आपकी जांच पूरी हो गई है। आपको सिक्योरिटी के 15 हजार रुपए जमा करने होंगे, और एक सप्ताह में टॉवर का काम शुरू हो जाएगा। इसके बाद बताया कि अरुन सादा के अकाउंट में 30 हजार रुपए अकाउंट में जमा करा दें, जिस पर फरियाद अली ने 29 अगस्त को 20 हजार 30 अगस्त को 10 हजार रुपए जमा कर दिए। लेकिन इसके बाद भी टॉवर का काम शुरू नहीं हुआ। परेशान होकर पीडि़त ने रुपए वापस मांगे तो टहला दिया। परेशान होकर पीडि़त ने एफआईआर दर्ज करा कार्रवाई की मंाग की है।