-सलोरी एरिया में रहने वाले युवक को लगा चूना

-पूरे महीने के खर्चा उड़ा दिया शातिरों ने

<-सलोरी एरिया में रहने वाले युवक को लगा चूना

-पूरे महीने के खर्चा उड़ा दिया शातिरों ने

ALLAHABAD: allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: एटीएम के अंदर भी साइबर क्रिमिनल्स ने अपना मायाजाल फैला रखा है। इस मायाजाल को ट्रेस करना आसान नहीं है। थर्सडे को एटीएम के अंदर एक प्रतियोगी छात्र फंस गया। एटीएम से रुपए निकलाने पहुंचे छात्र का रुपया तो नहीं निकला लेकिन उसका बैंक एकाउंट साफ जरूर हो गया। जब तक उसे इस फ्राड की भनक लगी, काफी देर हो चुकी थी। अब छात्र ने इस फ्राड की शिकायत कर्नलगंज पुलिस से की है।

कैसे चलेगा महीने का खर्च

राकेश कुमार प्रतियोगी छात्र है। वह सलोरी एरिया में रेंट पर रूम लेकर रहता है। थर्सडे को उसके भाई ने बैंक एकाउंट में तीन हजार रुपए भेजे थे। राकेश कोचिंग गया था। राकेश पास के एक एटीएम से रुपए निकलने पहुंचा। एटीएम के अंदर उसने रुपए निकालने से पहले बैलेंस चेक किया तो रुपए पूरे शो कर रहे थे। उसने दो हजार रुपए निकालने के लिए एटीएम में एमाउंट भरा। लेकिन, रुपए नहीं निकले। उसे लगा कि एटीएम काम नहीं कर रहा है। उसके पीछे खड़े युवक ने भी रुपए ट्राई किया लेकिन, रुपए नहीं निकले। फिर राकेश वहां से दूसरे बैंक के एटीएम से रुपए निकालने पहुंचा। वहां भी रुपए नहीं निकल रहे थे। गार्ड ने मदद की। बैंलेंस चेक किया तो पता चला कि रुपए निकल चुके थे। कुछ देर पहले ही किसी ने तीन हजार रुपए निकाले थे। यह देख राकेश के होश उड़ गए। उसे समझ में नहीं आया कि वह क्या करे। उसने कर्नलगंज पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत की।

कैसे करते हैं फ्राड

-एटीएम के अंदर भी बदमाश कर देते हैं सेटिंग

-एक स्पेशल की पर लगा देते हैं पिन

-जिससे एटीएम से रुपए नहीं निकल पाता

-जब रुपए निकालने वाला एटीएम से बाहर निकलता है तो बदमाश हो जाते हैं एक्टिव

-पिन निकालते ही रुपए एटीएम से बाहर आ जाता है

-कई बार साइबर सेल ने ऐसे गैंग का किया है खुलासा

-बार-बार एलर्ट के बाद भी लोग खा जाते हैं धोखा

-एटीएम से रुपए निकालने से पहले कर लें पूरी तरह चेक