PRAYAGRAJ: एक व्यक्ति से जमीन दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है। एसएसपी के आदेश पर धूमनगंज थाने की पुलिस ने चार नामजद सहित दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।

दो बार में लिये 12 लाख रुपये

कटहुला गौसपुर निवासी कृष्णा प्रसाद ने तहरीर देकर बताया कि गांव के ही भीम पुत्र बैजनाथ ने जमीन दिलाने के लिए अपने परिचित धनंजय कुमार उर्फ राजा पुत्र राजा निवासी जुगराजुर कनैली जनपद कौशाम्बी व श्रवन पाल गौसपुर से मिलवाया। आरोप है कि बैगहा चौराहा के पास जमीन दिलाने के लिए दो किस्तों में अपने व अपनी पत्‍‌नी सविता देवी के एकाउंट में तीन बीघा जमीन दिलाने के नाम पर 12 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिया।

पैसा मांगने पर दी जान से मारने की धमकी

दो वर्ष बाद भी न जमीन मिली और न ही रुपया। आरोप है कि दबाव बनाने पर दो लाख रुपये वापस कर दिया गया। शेष रुपया कुछ दिन बाद देने की बात कही। 16 नवम्बर 2019 को पीडि़त को बुलाया गया तो पहले मौजूद धनन्जय उर्फ राजा, भीम व श्रवण पाल व दो अन्य लोगों ने जान से मारने की धमकी देते हुए शेष पैसे भूल जाने की बात कही। पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही हैं।