- करेली की युवती ने सपा नेता पर दर्ज कराई फ्राड, धमकी और एससी एसटी एक्ट के तहत रिपोर्ट

- जॉब दिलाने के नाम पर लाखों रुपए हड़पने का है सपा नेता अरुण गुप्ता पर आरोप

<- करेली की युवती ने सपा नेता पर दर्ज कराई फ्राड, धमकी और एससी एसटी एक्ट के तहत रिपोर्ट

- जॉब दिलाने के नाम पर लाखों रुपए हड़पने का है सपा नेता अरुण गुप्ता पर आरोप

ALLAHABAD: allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: पुराना बैरहना एरिया में रहने वाले सपा के फेमस नेता अरुण गुप्ता के खिलाफ फ्राड करने का संगीन आरोप लगा है। महिला ने आरोप लगाया है कि उसे शिक्षा विभाग में जॉब दिलाने के नाम पर लाखों रुपए हड़प लिए गए। जॉब न मिलने पर वह रुपए वापस मांगने लगी तो कहानी बदल गई। उसे जान से मारने की धमकी मिली। युवती थाने जा रही थी तो वहां भी उसकी सुनवाई नहीं हो रही थी। अब पुलिस आफिसर के आदेश पर कीडगंज पुलिस ने संगीन धाराओं में सपा नेता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

परेशान हो चुकी थी युवती

करेलाबाग करेली की रहने वाली अराधना को किसी ने बताया कि सपा नेता अरुण गुप्ता उसकी सरकारी जॉब में मदद कर सकते हैं। अराधना का आरोप है कि वह जॉब के चक्कर में अरुण गुप्ता से मिली। डील होने पर जॉब के लिए उसने डेढ़ लाख रुपए एडवांस भी दे दिया। अरुण गुप्ता ने आश्वासन दिया कि उसकी जॉब लग जाएगी। लेकिन धीर-धीरे काफी समय बीत गया और जॉब नहीं मिली। अब अराधना ने कहा कि जब जॉब नहीं मिली तो कम से कम उसके रुपए तो रिटर्न हो जाएं। लेकिन उसके रुपए भी नहीं मिले। ऐसे में उसने परेशान होकर कोर्ट की मदद ली। फिर उसे धमकी मिलने लगी। लास्ट में अब उसने कीडगंज पुलिस स्टेशन में अरुण गुप्ता के खिलाफ फ्राड करके रुपए हड़पने, जान से मारने की धमकी देने और जाति सूचक शब्दों का यूज करने का मामला दर्ज कराया। इस मामले में कीडगंज पुलिस ने बताया कि एससी एसटी एक्ट दर्ज होने के कारण इस केस की जांच अब सीओ बैरहना कर रही हैं।