-नौकरी दिलाने के नाम पर नौ लाख ठगे

-रकम वापसी को दिया चेक बाउंस, तहरीर दी

KAUSHAMBI: सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर नौ लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। एक युवक ने तीन लोगों की नौकरी के लिए एक अस्पताल संचालक को नौ लाख रुपए दिए थे। मगर, जब नौकरी नहीं मिली तो युवक ने रकम वापसी का दबाव बनाया इस पर रकम लेने वाले शख्स ने एक चेक थमा दिया। यह भी बाउंस हो गया तो युवक पुलिस के पास पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई।

एक साल से टहला रहा था

सैनी कोतवाली क्षेत्र के अझुवा निवासी अमित कुमार पुत्र दीपचंद्र केसरवानी का आरोप है कि एक साल पहले अमाव जनपद फतेहपुर निवासी एक अस्पताल के संचालक ने ग्राम विकास विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा दिया था। संचालक ने उनसे छोटे भाई व एक मित्र को नौकरी दिलाने के बहाने कई किस्तों में नौ लाख रुपये ले लिए। एक साल तक नौकरी नहीं मिली तो उसको शक हुआ। उसने रकम वापस मांगनी शुरू की तो हॉस्पिटल संचालक ने जिलाधिकारी फतेहपुर का फर्जी सिग्नेचर किया हुआ चेक पकड़ा दिया। साथ ही एक लाख की चालान रसीद भी दे दी। बैंक में चेक बाउंस हो गया। उसने बताया कि दबाव बनाने के बाद संचालक ने अलग-अलग एमाउंट के कई और चेक भी उसे दिए। सभी चेक बाउंस हो गए। पीडि़त ने सैनी पुलिस स्टेशन में तहरीर दी है।