- इज्जतनगर के सैनिक कॉलोनी गली नम्बर 10 में खोला था ऑफिस

 

bareilly@inext.co.in

BAREILLY : इज्जतनगर के इन्द्रा नगर निवासी सीमा पुत्री रामपाल सिंह ने ठगी की एफआईआर दर्ज कराई है. महिला ने दर्ज कराई एफआईआर में बताया कि रुपए दोगुने करने के नाम पर उसने और उसके साथ कई लोगों ने कंपनी में रुपए लगवा दिए. लेकिन अब रुपए वापस नहीं कर रहे हैं. रुपए बार-बार मांगने पर ऑफिस खाली करके फरार हो गए. महिला ने कंपनी के डायरेक्टर वेद प्रकाश, सुमित गुप्ता, मुनेन्द्र पाल शर्मा और सोनतारा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.

 

2016 में लगाए थे रुपए

प्रेमनगर के इन्द्रा नगर निवासी सीमा ने बताया कि सैनिक कॉलोनी गली नम्बर 10 रजत विहार संजय नगर में कंपनी का ऑफिस खुला था. वर्ष 2016 में डायरेक्टर वेद प्रकाश, सुमित गुप्ता, मुनेन्द्र पाल शर्मा और सोनतारा से मुलाकात हुई. आरोप है कि आरोपियों ने महिला सहित अन्य लोगों से ह्यूमन डेवलपमेंट एंड फैमिली केयर मध्यांचल बेनीफिट कंपनी में रुपए लगवा दिए. जिसके फर्जी दस्तावेज भी सभी को दे दिए. लेकिन अब जब समय पूरा हुआ तो सभी ने रुपए मांगे तो आरोपी पहले तो टहलाते रहे और अब ऑफिस छोड़कर फरार हो गए.

 

इन लोगों से ठगा

पप्पू निवासी संजय नगर 55 हजार, सीमा निवासी इन्द्रा नगर 25 हजार, सावित्री देवी निवासी संजय नगर 44 हजार, रीता देवी निवासी संजय नगर एक लाख रुपए, देवेन्द्र शर्मा निवासी दुर्गा नगर पच्चीस लाख रुपए, दिलवर रावत निवासी संजय नगर 54 लाख रुपएसहित अन्य लोगों ने रुपए कंपनी में लगा दिए थे.