-शिवकुटी व धूमनगंज थाने में दर्ज करवाई गई एफआईआर

ALLAHABAD: साइबर शातिरों ने वाणिजय कर विभाग के सहायक आयुक्त समेत दो को चूना लगा दिया। दोनों के खातों से ऑलाइन शॉपिंग की गई। धोखाधड़ी की रिपोर्अ शिवकुटी व धूमनगंज थाने में दर्ज करवाई गई है। इस साल सिटी में अब तक साइबर क्राइम के 155 मामले दर्ज हो चुके हैं।

तेलियरगंज में है घर

वाणिज्य कर विभाग के सहायक आयुक्त वीरेंद्र बहादुर तेलियरगंज के लाला जी का बाग में रहते हैं। उनका खाता एसबीआई की गोविंदपुर शाखा में है। आरोप है कि उनके पास 30 नवंबर को बैंक के नाम से फोन किया गया था। इसी के कुछ देर बाद एकाउंट से 25 हजार रुपए निकाल लिए गए। उन्होंने बैंक से कांटेक्ट किया तो उनको पुलिस के पास भेजा गया। उन्होंने बुधवार को शिवकुटी थाने में तहरीर दी। एसओ शिवकुटी अरविंद कुमार तिवारी के मुताबिक शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामला साइबर क्राइम सेल को ट्रांसफर कर दिया जाएगा। उधर धूमनगंज के लाल विहारा के रजनीकांत पांडेय भी ठगी का शिकार हो गए। 26 नवंबर को उनके पास बैंक के नाम पर कॉल कर एटीएम कार्ड नंबर व पिन की इन्फार्मेशन ले ली गई। वह झांसे में आ गए और इन्फार्मेशन शेयर कर ली। कुछ ही देर में एकाउंट से 19 हजार रुपए की ऑनलाइन शॉपिंग कर ली गई। जिस नंबर से कॉल की गई थी, वह उन्होंने पुलिस को दे दिया है। उन्होंने धूमनगंज थाने में अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी है।