- दिल्ली की एक कंपनी ने उधार सामान मंगवाकर हड़प लिया पैसा

- एसएसपी के आदेश पर कंपनी के चार मालिकों पर रिपोर्ट दर्ज

KANPUR : दिल्ली की एक कंपनी ने धोखाधड़ी कर रिमझिम इस्पात का 1.83 करोड़ रुपये हड़प लिया। जब रिमझिम इस्पात के एमडी ने कंपनी मालिकों से तगादा किया तो आरोपी कंपनी के मालिकों ने एमडी को धमकी दी कि अगर दोबारा तगादा किया तो जान से मरवा देंगे। एमडी ने एसएसपी को तहरीर दी। जिसके आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई।

जान से मारने की धमकी दी

फजलगंज में रिमझिम इस्पात का ऑफिस है। राहुल सूद कंपनी के एमडी है। दिल्ली की जेएमके एलायस कंपनी रिमझिम इस्पात से क्रेडिट पर उनके प्रोडक्ट खरीदती आ रही थी। जेएमके एलायस कंपनी के मालिक अभिषेक अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, आरके अग्रवाल और सरोज अग्रवाल है। राहुल सूद का आरोप है कि जेएमके एलायस कंपनी ने उनसे 1.83 करोड़ रुपये का सामान क्रेडिट पर खरीदा था, लेकिन उसका पेमेंट नहीं किया। अब उनसे तगादा किया तो वे जान से मारने की धमकी दे रहे है। परेशान राहुल ने एसएसपी से मिलकर शिकायत की। एसएसपी के आदेश पर फजलगंज पुलिस ने राहुल सूद की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।