- ठगों ने चेक और आरटीजीएस के जरिये अपने खाते में ट्रांसफर कराई रकम

- पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज

DEHRADUN: कोतवाली नगर क्षेत्र के घंटाघर स्थित पीएनबी शाखा में कार शोरूम मालिक के खाते से ठगों ने 13.10 लाख रुपए उड़ा लिए। ठगों ने शोरूम का मालिक बनकर बैंक शाखा मैनेजर को फोन किया और खाते से चेक और आरटीजीएस के माध्यम से अपने खातों में रकम ट्रांसफर करवा ली। शाखा के चीफ मैनेजर की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

जानकारी के मुताबिक अतुल गोयल का राजपुर रोड पर फ्यूचर मारुति सुजुकी प्राईवेट लिमिटेड के नाम से शोरूम है। उनका खाता पंजाब नेशनल बैंक की घंटाघर शाखा में है। पुलिस के मुताबिक बीती 14 फरवरी को शाखा के चीफ मैनेजर गोपाल सिंह राणा को एक फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को अतुल गोयल बताते हुए कहा कि वह इस समय बाहर हैं, और उन्हें रुपयों की जरूरत है। इसके बाद फोन करने वाले ने मैनेजर को एक चेक नंबर और दो खाता नंबर दिए और कहा कि चेक से वह 8.33 लाख रुपये खाते में डाल दे और दूसरे खाते में 4.55 लाख रुपये का आरटीजीएस कर दे। दून आकर वह चेक साइन कर देंगे। पुलिस के मुताबिक, ठग ने जो चेक नंबर और सीरीज शाखा मैनेजर को बताई, वह भी सही थी। जिसके बाद बैंक मैनेजर ने दिए गए खातों में कुल 13.10 लाख ट्रांसफर करवा दिए। खातों से पैसे निकलने जानकारी जैसे ही अतुल गुप्ता को मिली तो उन्होंने तुरंत शाखा मैनेजर को फोन किया और पैसे ट्रांसफर करने का कारण पूछा। शाखा मैनेजर ने उन्हीं के फोन पर ऐसा करने को कहने की बात कही, तो अतुल गुप्ता ने कहा कि उन्होंने कोई फोन नहीं किया। जिसके बाद शाखा के चीफ मैनेजर गोपाल राणा ने इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। एसएसआई कोतवाली अशोक राठौर ने बताया कि प्राथमिक जांच में फोन करने वाले की लोकेशन रामपुर में पाई गई और जिन खातों में रुपये ट्रांसफर किया गया है, वह किसी राजेश आहूजा और रोशन गुरुंग के नाम से दिल्ली में हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।