हरियाणा के युवक को शादी का झांसा देकर ठगी करने वाले तीन जालसाजों के खिलाफ कैंट पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है। आरोपित चौरीचौरा, झंगहा और संतकबीर नगर जिले के बखिरा एरिया के रहने वाले हैं। कैंट पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। इंस्पेक्टर का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। हरियाणा के रेवाड़ी, बावल, खरखड़ी निवासी रॉकी सिंह ग्लास का व्यापार करता है। कैंट पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दुकान के बगल में स्थित एक फैक्ट्री में संतकबीरनगर जिले का एक युवक काम करता है। शादी कराने का झांसा देकर फोन पर उसकी बात सरस्वती नाम की महिला से कराया। महिला ने उसे शादी के लिए 12 जनवरी को उसे गोरखपुर बुलाया। चौरीचौरा क्षेत्र में शादी कराकर दुल्हन विदा कराने को कहा। रॉकी अपने ताऊ भीम सिंह और अन्य चार लोगों के साथ गोरखपुर पहुंचा। रेलवे स्टेशन के बाहर शादी कराने वाले गैंग के सदस्य उससे मिले और अपने साथ चौरीचौरा के डुमरी गांव ले गए। लड़की दिखाने के बाद उसकी सगाई करा दी। शादी डेट फिक्स होने पर चौरीचौरा बाजार में 24 हजार रुपए के सामान खरीदवा लिया। खर्च के नाम पर भी उसे छह हजार रुपए ले लिए। दूसरे दिन लड़की नहीं पहुंची तो आरोपितों ने दूसरी लड़की से शादी कराने को कहा। 14 जनवरी को व्ही पार्क में उसे शादीशुदा लड़की दिखाई, और फिर से रुपए मांगे। तब रॉकी को लगा कि उसके साथ जालसाजी हो रही है। रॉकी ने संतकबीरनगर, बखिरा के करेली निवासी लालचंद, चौरीचौरा के डुमरी निवासी मुन्ना और झंगहा के बैजूडीहा निवासी सरस्वती नाम की महिला के खिलाफ जालसाजी कर रुपए हड़पने का मामला दर्ज किया।