-कानपुर डायबिटीज एसोसिएशन के मेगा हेल्थ कैंप में 1200 से ज्यादा पेशेंट्स का किया गया चेकअप

द्मड्डठ्ठश्चह्वह्म@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

यन्हृक्कक्त्र: कानपुर डायबिटीज एसोसिएशन की ओर से लाजपत भवन लॉन में मेगा हेल्थ चेकअप कैंप ऑर्गनाइज हुआ। इसमें 1250 से ज्यादा पेशेंट्स को देखा गया। साथ ही मुफ्त जांचें, कंसल्टेशन और काउंसिलिंग भी हुई। कैंप में आए 50 फीसदी लोगों का शुगर लेवल बढ़ा निकला। इसके अलावा बीपी भी गड़बड़ रहा। कैंप का इनाग्रेशन मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ.आरती लालचंदानी और आईएमए प्रेसीडेंट डॉ। रीता मित्तल ने किया।

केडीए की अध्यक्ष डॉ.नंदिनी रस्तोगी ने बताया कि कैंप में बीपी, शुगर, एचबीवन एसी, लिपिड प्रोफाइल, टीएसएच, यूरिक एसिड जैसी जांचे फ्री में की गई। साथ ही डॉ.मनीष महेंद्रा और उनकी टीम ने कैंप में आए पेशेंट्स का आई चेकअप भी किया। सीएसजेएम यूनिवर्सिटी की न्यूट्रिशन एक्सपर्ट डॉ.भारती ने सही खानपान के बारे में बताया। वहीं डॉ.पीयूष मिश्रा, डॉ.एसके मिश्रा, डॉ.अमित गुप्ता, डॉ.अर्चना भदौरिया डॉ.कुनाल सहाय ने बतौर एक्सपर्ट कई जानकारियां दीं। कैंप में डॉ.एसी अग्रवाल, डॉ.बृजमोहन, डॉ.भास्कर गांगुली, डॉ.विपिन श्रीवास्तव, डॉ.अनुराग मेहरोत्रा ने पेशेंट्स को देखा।