तैयार किया फ्री ऐप

पड्र्यू यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ इलेक्ट्रिकल एंड कंप्यूटर इंजीनियरिंग के प्रोफेसर वाई चार्ली हू ने एस्टर नाम से एक निशुल्क ऐप तैयार किया है.

क्या करेगा ये ऐप

- बताएगा कौन सा ऐप कितनी बैटरी इस्तेमाल करता है.

- गूगल प्ले में एप्स को बैटरी प्रयोग के हिसाब से रेटिंग देता है.

- फोन में पहले से इंस्टॉल एप्स के बारे में जानकारी देने में सक्षम है.

- बताएगा कि किस ऐप को बंद करना है या फोन से हटाना है.

साथ में क्या करें

गूगल प्ले पर ऐप सर्च करते हुए फैसला कर पाएंगे कि एक ही कैटेगरी में आने वाले एप्स में कौन सा ऐप बैटरी के लिहाज से बढिय़ा है.

Technology News inextlive from Technology News Desk