- मेडिकल कॉलेज के हैलट अस्पताल में एनएचएम की मदद से मुहैया कराई जाएगी फ्री इंसुलिन

-एनएचएम को भेजा प्रपोजल, नए साल से मिलने लगेगी इंसुलिन

KANPUR: एलएलआर हॉस्पिटल में नए साल से टाइप-1 डायबिटीज से पीडि़त बच्चों और जरूरतमंद लोगों को फ्री में इंसुलिन व दवाएं मिल सकेगी। इसके लिए नेशनल हेल्थ मिशन के तहत फंड मिलेगा। अभी यह फैसेलिटी सिर्फ एसजीपीजीआई में ही उपलब्ध है। मेडिसिन डिपार्टमेंट के इंडोक्राइनोलॉजिस्ट डॉ.शिवेंद्र वर्मा ने बताया कि जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की ओर से एनएचएम को इस बाबत एक प्रपोजल भेजा गया था। जल्द ही फंड मिल जाएगा। जिससे इंसुलिन खरीदी जाएगी।

टैबलेट व स्ट्रिप भी

डॉ। वर्मा ने बताया कि इंसुलिन के अलावा डायबिटीज पेशेंट्स के लिए टैबलेट व स्ट्रिप भी खरीदी जाएंगी। इसे फ्री में देने के लिए एक क्राइटेरिया तैयार किया जाएगा। जिसके आधार पर ही डायबिटीज पेशेंट्स को इंसुलिन मुफ्त में दी जाएगी। उन्होंने बताया कि लाइफसेविंग के लिए जिन्हें रोज इंसुलिन के कई डोज लेने पड़ते हैं उन्हें यह प्राथमिकता के आधार पर दी जाएगी। इसमें भी टाइप-1 डायबिटीज से पीडि़त बच्चों को प्राथमिकता मिलेगी। इसके बाद दूसरे डायबिटीज पेशेंट्स को यह दी जाएगी। इसे नेशनल हेल्थ मिशन के एनसीडी फंड के जरिए मुहैया कराया जाएगा। अभी 30 लाख तक का फंड इंसुलिन खरीदने के लिए मिलने की संभावना है।