- प्रदेश के कई सरकारी मेडिकल कॉलेजों को जारी हुआ बजट

- जरूरतमंद मरीजों को मिलेगा नि:शुल्क इलाज

LUCKNOW: प्रदेश के नए सरकारी मेडिकल कॉलेजों में भी गरीब और जरूरतमंद लोगों को असाध्य रोगों के नि:शुल्क इलाज की सुविधा मिलेगी। इस संबंध में राज्य सरकार द्वारा नए राजकीय मेडिकल कॉलेजों के लिए भी धनराशि जारी कर दी गई है। सरकारी प्रवक्ता बताया कि असाध्य रोगों की नि:शुल्क चिकित्सा नियमावली में संक्रामक रोगों के उपचार को भी शामिल किया गया है।

इन सस्थानों को मिला धन

असाध्य रोगों की नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए वित्तीय वर्ष 2016-17 में 11 राजकीय मेडिकल कॉलेजों और एक संस्थानको 5 करोड़ 50 लाख स्वीकृत किए गए हैं। राजकीय मेडिकल कॉलेज सहारनपुर को 50 लाख रुपए, राजकीय मेडिकल कॉलेज कन्नौज को 50 लाख रुपए, राजकीय मेडिकल कॉलेज आजमगढ़ को 50 लाख रुपए, राजकीय मेडिकल कॉलेज अम्बेडकरनगर को 25 लाख रुए और राजकीय मेडिकल कॉलेज जालौन को 25 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। ऐसे ही राजकीय मेडिकल कॉलेज इलाहाबाद को 50 लाख रुपए, राजकीय मेडिकल कॉलेज कानपुर को 50 लाख रुपए, राजकीय मेडिकल कॉलेज मेरठ को 50 लाख रुपएए राजकीय मेडिकल कॉलेज आगरा को 50 लाख रुपए, राजकीय मेडिकल कॉलेज गोरखपुर को 50 लाख रुपए और राजकीय मेडिकल कॉलेज झांसी को 50 लाख रुपए की धनराशि आवंटित की गई है। इसके अलावा जेके कैंसर संस्थान कानपुर को भी 50 लाख रुपए की धनराशि मंजूर की गई है। इस राशि से जरूरतमंद मरीजों को नि:शुल्क इलाज मिल सकेगा।