कल से चर्चा में है यह फोन
रिंगिंग बेल्स के निदेशक मोहित गोयल ने कहा कि फ्रीडम 251 लाखों भारतीयों को सही मायने में डिजिटल आजादी प्रदान करेगा। खास बात कि इस स्मार्टफोन के 70 फीसद पार्ट्स भारत में निर्मित हैं। फिलहाल देश में उपलब्ध सबसे सस्ता स्मार्टफोन 1,500 रुपये के आसपास का है। फ्रीडम 251 के आने से मोबाइल बाजार में उथल-पुथल मचने के आसार जताए जा रहे हैं। खास बात यह है कि इसकी कीमत को लेकर मोबाइल कंपनियों के संगठन इंडियन सेलुलर एसोसिएशन (आइसीए) ने चिंता जताई है।

क्या-क्या हैं फीचर्स
इस फोन के बारे कंपनी का कहना है कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया और स्किल इंडिया कार्यक्रम के तहत तैयार किया गया है। कंपनी की वेबसाइट पर Freedom 251 को लिस्ट कर दिया गया है। पहले खबर आई थी कि इसकी कीमत 500 रुपए है। स्मार्टफोन का नाम फ्रीडम251 रखा गया है। इस स्मार्टफोन में 4 इंच की डिस्प्ले, 1.3GHz quad-core processor, 1GB RAM, 8GB इंटरनल स्टोरेज (32GB तक एक्सटेंडेबल), 3.2-मेगापिक्सल बैक कैमरा, 0.3-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और 1450mAh बैटरी है। कंपनी का कहना है कि फ्रीडम251 स्मार्टफोन को बनाने में सरकार से बहुत मदद मिली है और यह मेक इन इंडिया की कामयाबी का प्रमाण है। गौरतलब है कि बेल्स ने हाल ही में बेल्स स्मार्ट 101 स्मार्टफोन से भारतीय मोबाइल फोन मार्केट में कदम रखा है।

inextlive from Technology News Desk