नई दिल्ली (एएनआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (WDFC) के 306 किलोमाटर लंबे रेवाड़ी-मदार खंड का लोकार्पण किया। इसके अलावा पीएम नरेंद्र माेदी ने न्यू अटेली से न्यू किशनगढ़ के लिए इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन द्वारा चलने वाली 1.5 किलोमीटर लंबी दुनिया की पहली डबल स्टैक लॉन्ग हॉल कंटेनर ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस विशेष अवसर पर प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन भाषण में कहा कि पूर्वी और पश्चिमी समर्पित फ्रेट कॉरिडोर को भारत के लिए एक गेम-चेंजर के रूप में देखा जा रहा है। यह देश के विभिन्न हिस्सों में नए विकास केंद्रों के विकास में मदद करेगा।


जब साल की शुरुआत अच्छी होती है तो आने वाला साल शानदार होता
पीएम ने कहा कि देश के इंफ्रास्ट्रक्चर को आधुनिक बनाने के लिए चल रहे महायज्ञ ने आज एक नई गति हासिल की है। बीते दिनों आधुनिक डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर के माध्यम से किसानों के खातों में सीधे 18,000 करोड़ रुपये से ज्यादा ट्रांसफर किए गये हैं। वहीं गुजरात के राजकोट में एम्स का निर्माण, और ओडिशा के संबलपुर में आईआईएम की शुरुआत हुई। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा जब साल की शुरुआत अच्छी होती है तो आने वाला साल शानदार होता है। हमने कोविड-19 के साथ अपनी लड़ाई के दौरान यह सब पूरा किया है। पीएम ने कहा कभारत में बने दो काेविड-19 टीकों को आपातकालीन उपयोग की मंजूरी ने देश के लोगों में एक नया विश्वास पैदा किया है।


वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के शुरू होने से कनेक्ट होंगे ये इलाके
वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के रेवाड़ी-मदार खंड के शुरू होने से राजस्थान और हरियाणा के रेवाड़ी- मानेसर, नारनौल, फुलेरा और किशनगढ़ इलाके में स्थित विभिन्न उद्योगों को लाभ होगा और यह काठुवास में स्थित कॉनकोर के कंटेनर डिपो के बेहतर इस्तेमाल को भी संभव बनाएगा। यह खंड गुजरात में स्थित कांडला, पिपावाव, मुंधरा और दाहेज के पश्चिमी बंदरगाहों के साथ निर्बाध संपर्क सुनिश्चित करेगा। इस खंड के उद्घाटन से अब डब्ल्यूडीएफसी और ईडीएफसी के बीच निर्बाध संपर्क संभव हो जाएगा। बतादें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 29 दिसंबर 2020 को ईडीएफसी के 351 किलोमीटर लंबेन्‍यू भाऊपुर-न्‍यू खुर्जा खंड कोदेश को समर्पित किया गया था।

National News inextlive from India News Desk