जॉर्डन किंग अब्दुल्ला द्वितीय बिन अल हुसैन भारत आए

27 फरवरी को जॉर्डन किंग अब्दुल्ला द्वितीय बिन अल हुसैन भारत आए। इस तीन दिवसीय भारत यात्रा पर पीएम मोदी ने उनसे औपचारिक वार्ता की। इस दौरान दोनों के देशों के बीच प्रतिरक्षा आतंकवाद निरोध सुरक्षा जैसे मुद्दों के अलावा निवेश आदि के कई महत्वपूर्ण मसलों पर भी बातचीत हुई।

आने वाले हैं फ्रांस के राष्‍ट्रपत‍ि,इस साल 14 वि‍देशी मेहमानों की अगवानी कर चुका है भारत

ईरानी राष्ट्रपति डॉ. हसन रूहानी की भारत ने की अगवानी

15 फरवरी को ईरानी राष्ट्रपति डॉ. हसन रूहानी भी भारत दौरे पर आए थे। ईरान के राष्ट्रपति डॉ हसन रूहानी से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलाकात की थी। दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए वीजा नियमों में ढील देने जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई थी।

आने वाले हैं फ्रांस के राष्‍ट्रपत‍ि,इस साल 14 वि‍देशी मेहमानों की अगवानी कर चुका है भारत

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो परिवार समेत आए

17 फरवरी को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अपने परिवार के साथ भारत आए थे। यह उनकी सात दिवसीय यात्रा थी। इस दौरान उन्होंने दोनों देशों के बीच विशेष मुद्दों पर बात करने के साथ ही यहां के ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण किया। इससे पहले साल 2012 में यह भारत आए थे।

आने वाले हैं फ्रांस के राष्‍ट्रपत‍ि,इस साल 14 वि‍देशी मेहमानों की अगवानी कर चुका है भारत

आसियान देशों के 10 राष्ट्राध्यक्षों का भारत ने किया स्वागत

26 जनवरी को यानी कि गणतंत्र दिवस पर पहली बार आसियान देशों के दस नेता मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इसमें थाइलैंड, वियतनाम, इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलीपीन, सिंगापुर, म्यामां, कंबोडिया, लाओस और ब्रूनेई के राष्ट्राध्यक्षों परेड में सलामी मंच पर उपस्थित रहे।

आने वाले हैं फ्रांस के राष्‍ट्रपत‍ि,इस साल 14 वि‍देशी मेहमानों की अगवानी कर चुका है भारत

इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से हुई शुरुआत

14 जनवरी को इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अपने 6 दिवसीय भारत दौरे पर भारत आए थे। पीएम नरेंद्र मोदी ने गले लगाकर उनका स्वागत किया। इतना ही नहीं इस दौरान भारत और इजराइल के बीच रक्षा, जल संरक्षण, कृषि, आंतरिक सुरक्षा आदि मसलों पर चर्चा हुई थी।

आने वाले हैं फ्रांस के राष्‍ट्रपत‍ि,इस साल 14 वि‍देशी मेहमानों की अगवानी कर चुका है भारतइस साल 3 महीने आसमान से बरसेगी आग टूटेगा गर्मी का रिकॉर्ड, UP समेत इन राज्यों का होगा बुरा हाल

National News inextlive from India News Desk