पहली बार दिखेगी विदेशी फौज
सरकारी सूत्रों के मुताबिक, इस साल का गणतंत्र दिवस समारोह काफी अलग होने वाला है। फ्रांस की एक सैन्य टुकड़ी भारत आए और वह भारतीय जवानों के साथ राजपथ पर परेड करते हुए दिखाई देंगे। हालांकि यह पहला मौका होगा कि जब कोई विदेशी फौज गणतंत्र दिवस पर राजपथ पर परेड करेगी। वैसे आपको बताते चलें कि फ्रांस की सातवीं आर्म्ड ब्रिगेड की 35वीं इंफ्रेंट्री रेजीमेंट के 56 जवान भारतीय सेना के साथ संयुक्त अभ्यास के लिए राजस्थान आ गए हैं।

'शक्ित 2016' की ताकत

रिपोर्ट की मानें, तो फ्रांस के कुछ जवान यहां पर बकायदा ट्रेनिंग भी ले रहे हैं। फ्रांसीसी सिपाही यहां पर आतंकवाद और विद्रोह को काउंटर करने का अभ्यास कर रहे हैं। इस ट्रेनिंग प्रोग्राम का नाम 'शक्ित 2016' रखा गया है। गौरतलब है कि फ्रांस की 35वीं इंफेंट्री रेजीमेंट सबसे पुरानी सेनाओं में से एक है।

inextlive from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk