पुलिस के हत्थे हत्यारे, संडे मार्निग नैनी फ्लाईओवर के नीचे मिली थी सिर कटी बॉडी

दोस्ती बहन से आशिकी पड़ गयी भारी, सर्किल बन गयी दुश्मन

PRAYAGRAJ: प्रेमिका एक थी, तब तक कोई प्राब्लम नहीं थी। वह दिलोजान से चाहती थी। टीनएजर की फीलिंग भी लगभग ऐसी ही थी। इसका सबूत टीनएजर ने तब दिया जब उसका ही एक फ्रेंड प्रेमिका के करीब आने की कोशिश करने लगा। प्रेमिका ने शिकायत की तो वह दोस्ती भूल गया। दोस्त की इस तरह बेइज्जती और धुनाई की कि वह दुश्मन जैसा हो गया। बदला लेने का मौका खोजने लगा। उसे मौका मिल गया जब यह पता चला कि टीनएजर पुरानी प्रेमिका को छोड़कर अपने ही एक अन्य दोस्त की बहन के साथ नजदीकी बढ़ाने की कोशिश कर रहा है। बदले की भावना ने दोस्ती में दरार डाल दी। इन लोगों ने अपराध को अंजाम देने के लिए भी टीनएजर के सबसे करीबी को इस्तेमाल किया। वह भी सिर्फ 700 रुपये में। उसने पार्टी के नाम पर दोस्त को बुलाया। फिर सबने मिलकर टीनएजर को मौत के घाट उतार दिया।

क्लोज फ्रेंड को की थी लास्ट कॉल

झूंसी स्थित केवटान वार्ड 16 निवासी मदन लाल बिन्द परिवार के साथ अपनी ससुराल घूरपुर के नीबी तुलका गांव में रहते हैं। रविवार को उसके बेटे राहुल कुमार बिन्द की हत्या कर दी गयी थी। बेरहमी से हत्या के बाद कातिलों ने राहुल का सिर व प्राइवेट पार्ट को नैनी एरिया में मसिका गांव के पास ओवरब्रिज के नीचे फेंक दिया था। उसका सिर गायब था। सुबह बॉडी देखने वाले दंग रह गयी। पुलिस के लिए भी सिर के बिना बॉडी की पहचान करना मुश्किल हो गया था। संयोग से राहुल की खोज में लगे परिजन वहां पहुंच गये तो पहचान हो गयी। इसके बाद पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। पुलिस को राहुल की बाइक व मोबाइल भी गायब मिला था। मोबाइल नंबर को पुलिस ने सर्विलांस पर डालकर डिटेल निकाला तो पता चला कि लास्ट कॉल उसके जिगरी दोस्त घूरपुर निवासी सूरज गौतम पुत्र राजेश गौतम ने की थी। पुलिस सूरज को पूछताछ के लिए उठा लिया तो इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वालों के चेहरे से नकाब हट गया।

जिगरी दोस्त ने दिया हत्यारों का पता

पुलिस ने राहुल के जिगरी दोस्त सुरज को उठाया तो उसने प्रमोद कुमार बिन्द पुत्र ईश्वरचंद्र बिन्द, इंद्र कुमार बिन्द उर्फ भोले पुत्र बबऊ बिन्द व चंदन बिन्द पुत्र फूलचंद्र बिन्द निवासीगण नीबी तालुका खुर्द थाना घूरपुर का नाम लिया। इन्हें उठाने के लिए पुलिस ने जाल फैला दिया तो एक के बाद एक करके सब इसमें फंसते चले गये। पुलिस सबको थाने ले आयी और गहन पूछताछ में जुट गयी। पुलिस की सख्त पूछताछ के चलते सब टूट गये और घटना से लेकर कारण तक के बारे में न सिर्फ बताया बल्कि इसमें इस्तेमाल किया गया वेपन, मोबाइल, सिर सब बरामद करवा दिया।

इस तरह दिए थे घटना को अंजाम

एसपी यमुनापार दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि घूरपुर पजांवा गांव की एक लड़की से राहुल के गहरे सम्बंध थे।

उसके दोस्त प्रमोद की नजर भी उसी लड़की पर टिक गई। दीपावली के पूर्व प्रमोद ने राहुल की प्रेमिका से छेड़खानी कर दी।

यह बात प्रेमिका ने राहुल से बतायी तो वह भड़क गया और प्रमोद की पिटाई कर दी। तभी से प्रमोद बदले की आग में तड़प रहा था।

इस घटना के कुछ दिन बाद राहुल का इंद्र कुमार बिन्द की बहन से नजदीकी बढ़ने का मामला सामने आ गया

यह बात प्रमोद को पता चली तो उसे प्रतिशोध लेने का मौका मिल गया।

प्रमोद ने इंद्र कुमार को बता दिया कि राहुल का उसकी सिस्टर से अफेयर चल रहा है

यह सुन इंद्र कुमार भी तैश में आ गया। अब राहुल के दो दोस्त दुश्मन बन चुके थे

दोनों ने अपने एक अन्य दोस्त चंदन बिन्द को इसके बारे में बताया तो वह भी साथ में जुड़ गया

तीनो राहुल को निबटाने की योजना के साथ ऐसे स्थान की तलाश में जुट गये जो सुनसान हो जहां राहुल आता जाता हो

खुद मौका नहीं मिला तो प्रमोद, इंद्र व चंदन ने मिलकर राहुल के जिगरी दोस्त सूरज को पार्टी के लिए पटाया

तीनों ने सूरज को 700 रुपये दिए और राहुल को फोनकर बुलाने को कहा। सूरज ने शनिवार शाम फोन कर राहुल को गांव के बाहर बुलाया।

राहुल पहुंचा तो सूरज के साथ मौजूद प्रमोद, इंद्र कुमार व चंद्र उसे लेकर औद्योगिक क्षेत्र के मसिका गांव पहुंचे।

ओवरब्रिज के नीचे गला काटकर हत्या के बाद सिर, मोबाइल और बाइक व धारदार हथियार लेकर भाग वापस घूरपुर चले गए।

घटना का खुलासा कर दिया गया है। सभी आरोपित गिरफ्तार कर लिये गये हैं। हत्या आशनाई के चक्कर में की गयी है। आरोपितों को जेल भेजा जा रहा है।

दीपेन्द्र नाथ चौधरी

एसपी, गंगापार