RANCHI : रिम्स की सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए सीएम के दिये आदेश का असर तेजी से दिखने लगा है। पुलिस के सीनियर अधिकारियों ने तीसरे दिन शुक्रवार को भी हॉस्पिटल कैंपस का कोना-कोना छान मारा। वहीं जवानों की तैनाती को लेकर परिसर में जगह भी चिन्हित की गई। इससे पहले पुलिस के अधिकारियों ने डायरेक्टर के साथ बैठक कर सिक्योरिटी को लेकर गहन मंत्रणा की। इसके बाद दोबारा हॉस्पिटल कैंपस का जायजा लिया।

रोड ब्लॉक के लिए मंगाए बैरियर

हॉस्पिटल कैंपस में कई जगहों पर बैरिकेडिंग किया जाना है। इसके लिए प्रशासन की ओर से बैरियर भी उपलब्ध करा दिए गए हैं। इस व्यवस्था के बाद रिम्स परिसर में बेवजह गाडि़यों की पार्किग नहीं हो सकेगी। वहीं इंट्रेंस और एग्जिट पर भी गाडि़यां नहीं लग पाएंगी।

रोड खाली कराने पहुंचे जवान

इमरजेंसी की ओर जाने वाली सड़क पर हमेशा गाडि़यां लगी रहती हैं। जिसे ड्यूटी में तैनात सिक्योरिटी गा‌र्ड्स हटाने की कोशिश तो करते हैं लेकिन सफल नहीं हो पाते। ऐसे में टाइगर मोबाइल के जवान शुक्रवार को कैंपस में पहुंचे और इमरजेंसी जाने वाली सड़क से जाम हटाया। वहीं उन्हें दोबारां गाडि़यों की पार्किग नहीं करने की वार्निग भी दी।