-गोंदा पुलिस ने दोनों युवकों को किया अरेस्ट

-श्रीमन अग्रवाल के पिता ने दर्ज कराई थी जेवरात चोरी की प्राथमिकी

-एक्सीडेंट में खुद को जख्मी करने के आरोप में कर रहे थे ब्लैकमेल

RANCHI: गोंदा थाना पुलिस ने दोस्त को ब्लैकमेल करने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। एक कृष्णा वर्मा ऑटो चलाता है, जबकि दूसरा राहुल वर्मा स्कूली छात्र है। ये दोनों गोंदा इलाके के नीलांबर अपार्टमेंट में रहनेवाले आनंद प्रकाश अग्रवाल के पुत्र श्रीमन अग्रवाल को ब्लैकमेल कर उससे पैसे ऐंठते थे। श्रीमन अग्रवाल ने घर से ब्भ् हजार से लेकर डेढ़ लाख तक के गहने चोरी कर उन्हें दे दिए थे। मामले में आनंद प्रकाश अग्रवाल ने घर से जेवरात व पैसे चोरी की प्राथमिकी बुधवार को गोंदा थाने में दर्ज कराई थी। छानबीन में मामले का खुलासा हुआ।

यह है मामला

जानकारी के अनुसार, एक दिन सभी दोस्त राहुल वर्मा की बाइक से घूमने निकले थे। बाइक श्रीमन अग्रवाल ही चला रहा था। इसी दौरान एक्सीडेंट हुआ और तीनों को चोट लग गई। इसके बाद कृष्णा वर्मा ने कहा कि उसके पैर की हड्डी टूट गई है। उसका इलाज श्रीमन अग्रवाल करवाए, वरना उसके खिलाफ केस कर देगा। वहीं, राहुल भी किडनी फेल होने का बहाना बना कर पैसे ऐंठने लगे। खुद को फंसता देख श्रीमन भी घर से पैसे व जेवरात चोरी कर दोनों को दे दिया। मिले पैसे से कृष्णा ने अपने लिए एक एलसीडी, क्0 हजार नकद, मोबाइल खरीदी व फ्ब् हजार रूपए राहुल को दे दिए। दोनों ने श्रीमन अग्रवाल को भी एक मोबाइल खरीद कर दी।