तलाश में लग गई है पुलिस

इधर, पुलिस सेटिंग करने वाले रवि गोप और अजय वर्मा की तलाश में लग गई है। वैसे पुलिस का कहना है कि मारने वालों की पहचान हो चुकी है, बस उनकी गिरफ्तारी ही बाकी है। पुलिस रवि गोप के पीछे पड़ चुकी है और पटना से बाहर रह रहे रवि किसी भी वक्त हाथ आ सकता है।

बादशाहत के लिए कुछ भी करेगा

 नाला रोड और कदमकुआं इलाके में उसकी बादशाहत कायम रहे इसके लिए वह किसी को भी मौत के घाट उतार सकता है। नाला रोड के बिजनेसमैन में अब भी उसका खौफ है और वे चुपचाप उसे रंगदारी पहुंचाते हैं। इन दिनों उसकी अजय वर्मा से दोस्ती हो चुकी है और दोनों मिलकर पटना सिटी से लेकर नाला रोड तक अपना सिक्का चलाते हैं। ऐसे में अशोक हमेशा से उन्हें खटक रहा था। इसी बीच, जब कंकड़बाग ऑटो स्टैंड के पास जब मुन्ना को गोलियों से भून दिया गया, तब से अशोक इनके निशाने पर था। उसकी हत्या में तो अशोक को चार्जशीटेड भी किया गया था।

पहले भी हो चुकी थी सेटिंग

अशोक की हत्या की सेटिंग बबलू ने पहले भी की थी। पुलिस की मानें, तो एक साल पहले उसने अशोक की सारी जानकारी अजय वर्मा को दी थी, लेकिन वह बच गया था। पुलिस की मानें, तो कुछ लोगों ने पहले भी अशोक को अगाह किया था कि उसके साथ कभी हादसा हो सकता है, लेकिन उंची पहुंच के कारण उसे कोई फिक्र नहीं थी। सिटी एसपी जयंत कांत ने बताया कि अजय वर्मा व रवि की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगी है। यह भी क्लीयर हो चुका है कि इस घटना को अंजाम देने वाले कौन-कौन हैं। जल्द पूरा मामला खुल जायेगा।