मुंबई (एएनआई) । रणबीर-आलिया हो या बिपाशा-करण फिलहाल सभी सेलिब्रिटी कपल्स अपने न्यू बोर्न बेबी के साथ अपने पैरंटहुड को इंजॉय कर रहे हैं। हालाँकि, सेलेब्स अपने न्यू बार्न का नाम काफी सोच समझकर रखते हैं, जिनके पीछे काफी गहरा मीनिंग होता है। आइए नज़र डालते हैं उन 5 नामों और उनके मीनीग पर जो सेलिब्रिटी कपल्स ने हाल ही में अपने न्यू बार्नस के लिए रखा है।

1. राहा कपूर
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बेटी का नाम उनकी दादी, नीतू कपूर ने रखा था। आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर 'राहा' नाम को कई लैंग्वेज में समझाया। आलिया ने लिखा, 'स्वाहिली में इसका मतलब जॉय है, संस्कृत में राहा एक क्लैन है, बांग्ला में आराम, अरबी में शांति' साथ ही इसका मतलब खुशी, आजादी और आनंद भी होता है।

2. आदिया पीरामल
बिलिनेयर कपल आनंद पीरामल और ईशा अंबानी 19 नवंबर को जुड़वा बच्चे, बेटी आदिया और बेटा कृष्णा के पेरेंट्स बने हैं । उनकी बेटी आदिया के नाम का मतलब है 'शुरुआत' या 'फर्स्ट पावर'। जो भगवान शिव के नामों में से एक है।

3. वायु कपूर आहूजा
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर और बिजनेसमैन आनंद आहूजा ने इस साल सितंबर में अपने बेटे का नाम 'वायु' रखा। 'वायु' का अर्थ 'हवा' होता है। यह नाम हिंदू पौराणिक कथाओं में 'हवाओं के भगवान' और 'सांसों के देवता' से भी संबंधित है।

4. देवी बसु सिंह ग्रोवर
टेलीविजन एक्टर करण सिंह ग्रोवर और बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने अपनी बच्ची के जन्म की खुशी इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए उसके नाम का भी खुलासा किया। उन्होंने अपनी बेटी का नाम 'देवी' रखा। नाम का अर्थ संस्कृत में 'दिव्य महिला' है।

5. लियाना
टेलीविजन के 'राम और सीता' गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी ने 11 नवंबर को अपने दूसरे बच्चे को वेलकम किया। उन्होंने अभी तक अपनी दूसरी बेटी का नाम नहीं रखा है। हालांकि, इसी साल उनकी पहली बेटी हुई, जिसका नाम 'लियाना' है। वैसे इंडिया में ये नाम यूनिक है, पर पश्चिमी देशों में यह एक आम नाम है। फ्रेंच में इसका मतलब 'लपेटना' या 'बांधना' होता है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk