इसके तहत जमशेदपुर से पहली फ्लाइट पटना के लिए उड़ान भरेगी। इससे बिजनेस या किसी अन्य सिलसिले में पटना जाने वाले लोगों खासकर बिजनेसमैन को काफी बेनिफिट होगा। डीटीडीएस द्वारा एक साथ पटना और पूर्णिया के लिए एयर सर्विस की फैसिलिटी स्टार्ट की जा रही है। जमशेदपुर से पटना, पटना से जमशेदपुर, पटना से पूर्णिया व पूर्णिया से पटना के लिए एयर सर्विस दी जा रही है। इसके अलावा जमशेदपुर से कोलकाता तक के लिए भी उड़ान भरी जाएगी।

First flight 9.10 बजे
जमशेदपुर से पहली फ्लाइट 1 अप्रैल की मार्निंग 9.10 बजे पटना के लिए उड़ान भरेगी। इन्फॉर्मेशन के मुताबिक कोलकाता से 8.10 बजे फ्लाइट जमशेदपुर के लिए उड़ान भरेगी। इसके बाद यहां से 9.10 बजे पटना के लिए जाएगी।

1999 रु में stand by ticket
डीटीडीएस द्वारा 2 अप्रैल से जमशेदपुर, पटना व पूर्णिया के लिए नया ऑफर भी दिया जा रहा है। इसके तहत 1999 रुपए का स्टैैंड बाई टिकट की फैसिलिटी दी जा रही है। इसके लिए डिपार्चर से एक घंटा पहले, सीट खाली रहने पर काउंटर पर कैश पेमेंट कर इसका बेनिफिट ले सकेंगे। जमशेदपुरआईट्स के लिए पटना व पूर्णिया के लिए यह फैसिलिटी वीक में दो दिन अवेलेबल रहेगी। इसके तहत जमशेदपुरआईट्स ट्यूजडे व थर्सडे को उड़ान भर सकेंगे।

'पहली फ्लाइट पटना के लिए उड़ान भरेगी.  वहां से पूर्णिया तक जाएगी। नई फैसिलिटी 2 अप्रैल से स्टार्ट होगी.'
श्यामल चक्रवर्ती, मैनेजर (सेल्स), डीटीडीएस टूर एंड ट्रैवेल

Report by: goutam.ojha@inext.co.in