कानपुर। कंप्यूटर की दुनिया में आज ही के दिन यानी कि 20 नवंबर को Windows 1.0 ऑपरेटिंग सिस्टम को रिलीज किया गया था। 'द गर्जियन' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नवंबर, 1985 में माइक्रोसॉफ्ट द्वारा लॉन्च हुए इस ऑपरेटिंग सिस्टम के जरिये कंप्यूटर को ऑपरेट करना बहुत आसान हो गया था। हालांकि, उस दौरान Windows 1.0 में आज की तरह हाईटेक फीचर नहीं थे लेकिन बावजूद इसके लोगों ने इसे खूब पसंद किया। बता दें कि यह ऑपरेटिंग सिस्टम एमएस डॉस के कमांड लाइन इनपुट पर आधारित था और इसका विकास माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स की निगरानी में किया गया था।

माउस का भी शुरू हुआ इस्तेमाल
माइक्रोसॉफ्ट ब्लॉग के मुताबिक, बिल गेट्स ने दुनिया के सामने पहली बार 10 नवंबर, 1983 को Windows 1.0 को इंट्रोड्यूस किया था। इसके दो साल बाद तक इस ऑपरेटिंग सिस्टम के तमाम खामियों को सुधारा गया और उसके बाद 20 नवंबर, 1985 को बाजार में इसे पब्लिक के लिए ऑफिसियली लॉन्च कर दिया गया। बता दें कि 16 बिट कंप्यूटिंग रेंज में Windows 1.0 माइक्रोसॉफ्ट का पहला पूरा प्रयास था। कहा जाता है कि पहले माउस एक आम कंप्यूटर इनपुट डिवाइस था लेकिन इस ऑपरेटिंग सिस्टम के रिलीज होने के बाद यह कंप्यूटर का एक खास हिस्सा बन गया क्योंकि Windows 1.0 पूरी तरह से माउस पर निर्भर था। उपयोगकर्ताओं को इस अजीब इनपुट सिस्टम से परिचय कराने के लिए माइक्रोसॉफ्ट ने इस ऑपरेटिंग सिस्टम में एक गेम और रिवर्सी शामिल किया था, जिसे माउस द्वारा ऑपरेट किया जा सकता था। कंप्यूटर में किसी भी फाइल को ओपन करने के लिए यूजर्स को स्क्रीन पर माउस का इस्तेमाल करना होता था।

कैलिफोर्निया में पिछले हफ्ते लगी भीषण आग से अब तक 56 लोगों की मौत, 130 अभी भी लापता

फ्लाइट में पैसेंजर विंडो सीट पर बैठने की कर रहा था जिद, एयर होस्टेस ने खोज निकाला अनोखा तरीका

International News inextlive from World News Desk