In summer, skin eruptions are common. You can add sandalwood paste, neem paste, tulsi or mint leaves to multani mitti face pack, to soothe sensitive and rashy skin.

गर्मियों में ना सिर्फ धूप बल्कि पसीने का भी स्किन पर काफी असर पड़ता है. यही वजह है कि इस मौसम में भी स्किन को फ्रेश और  Beauty Expert Shahnaz  Husainग्लोइंग बनाए रखने के लिए जरूरी है कि स्किन की प्रॉपर क्लीनिंग और केयर की जाए. ब्यूटी एक्सपट्र्स मानते हैं कि स्किन पर हमेशा एक नेचुरल ग्लो बना रहे इसके लिए जरूरी है कि कॉस्मेटिक्स यूज करने के बजाय नेचुरल इंग्रेडिएंट्स यूज किए जाएं. इनसे स्किन पर   ना सिर्फ ग्लो आता है बल्कि वो यंग भी बनी रहती है.

इंडिया की लीडिंग ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन कहती हैं, ‘फेस पैक्स और मास्क स्किन केयर में एक इंपॉर्टेंट रोल प्ले करते हैं. ये एक साथ बहुत सारे फंक्शंस परफॉर्म करते हैं जैसे क्लेंजिंग, स्किन को सॉफ्ट बनाना और डेड स्किन सेल्स को हटाना. गर्मियों में ऐसे मास्क्स यूज करने चाहिए जिनमें कूलिंग एजेंट्स हों जैसे मुल्तानी मिट्टी और गुलाबजल.’

Fruits masks for summer

वह आगे कहती हैं कि हर किसी का स्किन टाइप अलग होता है. ऐसे में ये जानना जरूरी है कि आपकी स्किन के लिए कौन से इंग्रेडिएंट्स सूटेबल हैं. साथ ही अगर स्किन पर कोई प्रॉब्लम है तो इंग्रेटिएंट्स उसके अकॉर्डिंग यूज करने चाहिए. साथ ही अगर कोई पैक हफ्ते में दो या तीन बार लगाना है तो उसे उससे ज्यादा बार भी नहीं लगाना चाहिए नहीं तो उसका उल्टा असर भी हो सकता है.

यहां जानिए शहनाज हुसैन से इस सीजन के लिए कुछ बेहद इफेक्टिव नेचुरल फेस पैक्स के बारे में.

Special masks

हर किसी की स्किन में कोई ना कोई प्रॉब्लम होती ही है जैसे रैशेज, एक्ने, डार्कनिंग सनबर्न. इन कंडीशंस में स्पेशल मास्क्स की जरूरत होती है. जानिए ऐसे ही कुछ मास्क के बारे में...

Mask for all skin types

बनाना, एप्पल, ऑरेंज, पपाया और वॉटरमेलन को मिक्स कर चेहरे पर अप्लाई करें. इसे करीब आधे घंटे लिए लगाएं. इस पैक से स्किन एकदम फ्रेश और ग्लोइंग नजर आएगी.

Skin lightning mask

Skin lightning mask

खीरे का पल्प, पपाया पल्प, एक टीस्पून दही, एक टीस्पून हनी, 3 टीस्पून ओटमील और एक टीस्पून लेमन जूस को मिक्स करें. इस पैक को 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं और फिर धो लें.

Mask for sunburn

दही या मट्ठे को फेस पर 20 मिनट के लिए अप्लाई करें. या कुटे हुए तिल में हनी मिलाएं और चेहरे और हाथ वगैरह पर लगाएं जहां सनबर्न हो. इसे 20 मिनट तक लगाएं. रेग्युलर्ली यूज करने पर आपको काफी आराम मिलेगा.

Cooling mask

Cooling mask

खीरे और वॉटरमेलन में पाउडर मिल्क और एग व्हाइट मिक्स कर ब्लेंड करें. इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर आधे घंटे के लिए लगाएं. अगर स्किन ऑयली है तो मिल्क पाउडर ना डालें.

Mask for sensitive skin

गर्मियों में पिंपल्स और एक्ने की प्रॉब्लम कॉमन हो जाती है. इसे दूर करने के  लिए सैंडलवुड या नीम पेस्ट, तुलसी या पुदीने की पत्तियों को मुल्तानी मिट्टी में मिलाकर लगाएं.

Story: Kratika Agrawal