पहल: मिलावटखोरों की अक्ल ठिकाने लगाएगा 'फूड सेफ्टी कनेक्ट' एप

मोबाइल पर डाउनलोड करें एप, फोटो, वीडियो भी भेजने की सुविधा

ALLAHABAD: मिलावटी और सब स्टैंडर्ड खानपान की बिक्री करने वालों को सबक सिखाना अब आसान हो गया है। स्थानीय फूड इंस्पेक्टर शिकायत पर ध्यान नहीं देते तो चिंता की बात नहीं। आप मोबाइल पर एक क्लिक कर ऑन स्पॉट कम्प्लेन दर्ज करा सकते हैं। शिकायत सीधे केंद्र सरकार के पास जाएगी।

पब्लिक की डिमांड पर लांच

लंबे समय से मिलावटखोर और घटिया सामान बेचने वालों के खिलाफ शिकायत करने का मंच प्रदान करने की मांग की जा रही थी

इसे देखते हुए एफएसएसएआई (फूड सेफ्टी स्टैंडर्ड अथारिटी ऑफ इंडिया)) ने फूड सेफ्टी कनेक्ट एप लांच किया है।

अब आपको किसी दुकान पर पैक्ड या लूज फूड की क्वालिटी बेहतर नहीं मिलती तो आप मोबाइल से शिकायत कर सकते हैं

संबंधित फूड आइटम या प्रीमाइसेस की फोटो भी अटैच कर भेज सकते हैं

एप पर मौजूद सुविधाएं

एफएसएसएआई से डायरेक्ट कनेक्ट रहें

मिनिट्स के भीतर शिकायत फिल करें

फोटो या वीडियो अटैच कर भेज दें

शिकायतकर्ता को उसकी शिकायत ट्रैक करने के लिए कंसर्न रेफरेंस नंबर मिलेगा

संबंधित दुकानदार का लाइसेंस नंबर सहित दूसरी डिटेल्स एप से प्राप्त करें

आप एफएसएसएआई से फूड संबंधी अवेयरनेस वीडियो भी मंगा सकते हैं

यहां भी जुड़ना आसान

Email::compliance@fssai.gov.in

Twitter:fssaiindia

Facebook:@fssai

बॉक्स

देनी होगी सरकार को रिपोर्ट

आमतौर पर फूड ऑपरेटर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए ग्राहकों को एड़ी-चोटी का जोर लगाना पड़ता है। लोकल लेवल पर शिकायत दर्ज भी हो गई तो एक्शन की गारंटी नहीं। एप की मदद से एफएसएसएआई की सेंट्रल बॉडी तत्काल लोकल फूड सेफ्टी ऑफिसर को जानकारी देती है। इसके आधार पर उन्हें कार्रवाई कर वापस सरकार को रिपोर्ट देनी पड़ती है।

पब्लिक को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए एप लांच की गई है। अब लोगों को तत्काल शिकायत की सुविधा मिल गई है। उन्हें इसके लिए हमारे कार्यालय तक आने की जरूरत नहीं है।

-सीएल यादव,

चीफ फूड सेफ्टी ऑफिसर