-पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी पूरे शहर में सब्जी मंडियों, किराना स्टोर्स पर उमड़ी खरीददारों की भीड़, टूटी सोशल डिस्टेंसिंग की मर्यादा

- ट्यूजडे से सुबह भी नहीं खुलेंगी दुकानें, सिर्फ होम डिलीवरी के जरिए ही मिलेगा आटा, दाल, चावल व अन्य किराना सामान, सब्जी, फल, दूध

KANPUR: सिटी में ट्यूजडे से लग रहे कम्प्लीट लॉकडाउन के चलते मंडे को एक बार फिर मार्केट्स में खरीददारों की भीड़़ उमड़ पड़ी। लोग राशन व अन्य सामान खरीदने के लिए ऐसे टूटे कि सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ गईं। भीड़ के आगे पुलिस-प्रशासन भी उन्हें समझाने के अलावा कुछ नहीं कर सका। पुलिस समझाती रही कि आवश्यक सामान की सप्लाई में कोई कमी नहीं होगी। हर चीज आसानी से होम डिलीवरी पर अवेलबल रहेगी। इसके बाद भी लोग राशन और सब्जी का स्टॉक करने में लगे रहे। मौका देखकर दुकानदारों ने भी मुनाफाखोरी शुरू कर दी।

दौड़ पड़े मंडियाें की ओर

दरअसल, कानपुर में तब्लीगी जमात की वजह से कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसको ध्यान में रखते हुए डीएम ने कानपुर में कंप्लीट लॉकडाउन के आदेश किए हैं। अखबारों में आदेश की खबर पढ़ते ही लोग दुकानों और सब्जी मंडियों की तरफ दौड़ पड़े। सुबह जैसे ही बंबा रोड, विजय नगर, गोविंद नगर, साकेत नगर, मछरिया, आर्य नगर, नौबस्ता, किदवई नगर , जूही, सीसामऊ, लालबंगला, जाजमऊ एरियाज में दुकानें खुली, खरीददारों की लाइन लग गई। सब्जी, फल व अन्य किराना स्टोर्स में सबसे ज्यादा भीड़ रही। लोगों ने महीने भर का राशन एक साथ खरीद डाला।

महंगे रेट पर सामान

डीएम के सख्त निर्देशों के बाद भी मंडे को तय रेट से ज्यादा पर सामान बेचा गया। शॉपिंग करने निकले लोगों के मुताबिक चीनी 45 रुपए और आटा 35 से 40 रुपए में बिक रहा है। वहीं शॉपकीपर सामान

की शॉर्टेज से रेट बढ़ने का हवाला देते रहे। लोगों की भीड़ व अधिक से अधिक सामान लेने से दुकानदार परेशान हो गए। कुछ ऐसा ही हाल सब्जियों का रहा। पुलिस सुबह से ही सब्जी मंडी में सब्जी वालों को हटाती रही और मोहल्लों में जाकर बेचने के लिए अनाउंसमेंट करती रही। गैस सिलेंडर के लिए एजेंसियों में खासी भीड़ उमड़ी। लाजपत नगर स्थित गैस एजेंसी में बिना सोशल डिस्टेंसिंग के लोग लाइन में सिलेंडर बुक कराने के लिए खड़े रहे।

----------

होम डिलीवरी पर विश्वास नहीं

काकादेव निवासी राजू सिंह, स्वरूप नगर निवासी मनीष तिवारी के मुताबिक प्रशासन द्वारा शुरू की गई होम डिलीवरी व्यवस्था कारगर नहीं है। इसमें काफी सुधार की जरूरत है। फोन करने पर कभी 24 घंटे बाद आने की बाद कहते हैं तो कभी एक्स्ट्रा चार्ज की डिमांड की जाती है। ऐसे में कोई कैसे होम डिलीवरी पर विश्वास करे। खुद से सामान खरीदना ही बेहतर ऑप्शन है।

-----------

ध्यान रखने वाली बात

-डेयरी शॉप्स और मिल्क कॉर्नर खुले रहेंगे लेकिन दूध की होम डिलीवरी की जाएगी

-किराना स्टोर से भी दूध, ब्रेड होम डिलीवरी के जरिए मिलेंगे

-क्लीनिक, नर्सिग होम, मेडिकल स्टोर, नौबस्ता और चकरपुर सब्जी मंडी खुलेंगी

-बैंक कर्मी व एसेंशियल सर्विस के लोग अपने वाहनों जरिए आ-जा सकेंगे

-किसानों और उनके व्हीकल पर कोई रोक नहीं होगी, पिकअप, ट्रक, ठेला चलेंगे

- आम पब्लिक के लिए पूरे समय अपने वाहन लेकर निकलने पर रोक रहेगी

-------------

एक क्लिक पर मिलेगा राशन व खाना

http://supplymitra-up.com/

------------

इनके जरिए होम डिलिवरी

-829 शॉप किराना की होम डिलीवरी के लिए अवेलेबल

-111 कुक्ड फूड सेंटर सप्लाई कर रहे हैं खाना

-111 भोजन सामग्री सेंटर सिटी में सप्लाई करने की लिस्ट

------------