ऑनलाइन सेल देती है सिर्फ कुछ ग्राहकों को फायदा
ऑनलाइन बनाम ऑफलाइन रिटेल पर किशोर बियानी का कहना है कि ऑनलाइन महासेल सिर्फ कारोबार बढ़ाने का फंडा है और ऑनलाइन महासेल से सिर्फ कुछ ग्राहकों को फायदा होता है. फ्यूचर ग्रुप ऑनलाइन के साथ काम करने या न करने पर विचार कर रहा है. ऑनलाइन रिटेल से दिक्कत है कि लागत से कम पर माल बेचना गैर-कानूनी है और सीसीआई के मुताबिक लागत से कम पर माल नहीं बेचा जा सकता है. लागत से कम पर सामान बेचने से कारोबार पर असर होता है और लागत से कम पर सामान बेचने का बिजनेस मॉडल टिकाउ नहीं है. आगे लागत से कम पर सामान बेचने के बिजनेस मॉडल पर कुछ पाबंदी संभव है. किशोर बियानी के मुताबिक ऑनलाइन की फंडिंग वीसी, प्राइवेट इक्विटी और विदेशी निवेशकों से हो रही है. ऑनलाइन रिटेल में फंडिंग की जांच होनी चाहिए.

 

जनवरी तक होगा सबसे ज्यादा कारोबार
किशोर बियानी का कहना है कि इस बार फेस्टिव सीजन शानदार रहेगा और दिवाली पर शानदार बिक्री रहेगी. 26 जनवरी तक फेस्टिव सीजन चलेगा और अक्टूबर से जनवरी तक सबसे ज्यादा कारोबार होने की उम्मीद है. आमतौर पर फेस्टिव सीजन के 4 महीने में सालभर जितनी कमाई होती है. फ्यूचर ग्रुप की नई पहल के तहत फ्यूचर शॉपिंग फेस्टिवल शुरू किया गया है और इसमें ज्यादा शॉपिंग करने वालों के लिए खास सुविधा दी गई है. ये शॉपिंग फेस्टिवल 12 अक्टूबर तक चलेगा.

Hindi News from Business News Desk

 

 

 

Business News inextlive from Business News Desk