- कतर में हुई थी युवक की संदिग्ध मौत

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : बड़हलगंज एरिया के ककराखोर निवासी ऋषि नारायण का अंतिम संस्कार फ्राइडे दोपहर हुआ। प्रशासन के प्रयास से फैमिली मेंबर्स ने डेड बॉडी दाह संस्कार कराया। मामला सुलझने के बाद प्रशासनिक अफसरों ने राहत की सांस ली। इस मामले को आई नेक्स्ट ने प्रमुखता से उठाया था। यहां बता दें कि तीन साल पहले ऋषि नारायण विदेश कमाने गया। अचानक उसके मौत की सूचना घर पहुंची। दो साल तक चली लंबी प्रक्रिया के बाद थर्सडे को ताबूत में डेड बॉडी आई। ताबूत में हड्डियों का ढांचा देखकर फैमिली मेंबर्स ने ताबूत लेने से मना कर दिया। डीएम आफिस पर ले जाकर प्रशासन से कार्रवाई की मांग की। तब जिला प्रशासन ने पल्ला झाड़ लिया। फैमिली मेंबर्स और प्रशासन के फेर में कतर से ताबूत लेकर आने वाला युवक परेशान हो गया। प्रभारी जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने बताया कि फ्राइडे दोपहर तीन बजे ऋषि नारायण का अंतिम संस्कार फैमिली मेंबर्स ने कर दिया।